सस्ते और बेस्ट स्कूटर | Best Scooter in India 2023

Advertisements

Best Scooty in India 2023 हेलो दोस्तों कैसे हो आप सब लोग आज हम आपको 2023 के 7 बेस्ट BS-6 125cc और 110cc दोनों स्कूटर्स के बारे में बताएंगे, जो कि आप को सबसे किफायती दामों में मिल सके और आपको बेहतर माइलेज के साथ-साथ अच्छी परफॉर्मेंस भी दे सके। क्योंकि जब बात आती है स्कूटर्स की तो सबसे पहले हम उसका सिटी परफॉर्मेंस, प्राइस और उसका माइलेज कैसा हे, देखते है।

भारतीय बाजार में स्कूटरो की डिमांड बहुत ही अधिक है, आजकल के दौर में ज्यादातर लोग बाइक्स की बजाय स्कूटी लेना ज्यादा पसंद कर रहे हैं, क्योंकि वह ज्यादा आरामदायक, स्टाइलिश लुक और लो मेंटेनेंस होते हैं और साथ में उनका इंजन भी दमदार होता है, तो अगर आप भी स्कूटर लेने का मन बना रहे हैं तो यहां नीचे दी गई डिटेल्स देखें 👇

Advertisements

7) पियाजियो वेस्पा स्कूटर 125 (Piaggio Vespa LX 125)

Piaggio Vespa Scooter
Piaggio Vespa Scooter

इस लिस्ट में 7वें नंबर पर आने वाली पियग्गीओ वेस्पा LX 125 का सबसे सस्ता और बेहतरीन स्कूटर है। वेस्पा (Vespa) में इंजन डिस्प्लेसमेंट की बात करें तो इसमें 124.45cc , 4 स्ट्रोक एयर कूल्ड,SOHC bs-6 सिंगल सिलेंडर इंजन मिल जाता है। यह इंजन 9.92bhp@7500rpm की पावर और 9.60Nm@5500rpm का टॉर्क जनरेट करता है। यह 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड 11.89 सेकंड में पकड़ लेती है। इसके फ्रंट और रियर में ड्रम्स ब्रेक की सुविधा दी गई है। इसमें आपको 7.4 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी मिल जाती है , इसका कर्ब वेट 115 केजी है तथा इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 155 एमएम का दिया गया है। और इसका माइलेज 40 केएमपीएल क्लेम किया जाता है।

इसमें दिए गए फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको कॉम्बी ब्रेक सिस्टम, डिजिटल ओडोमीटर, अंडर सीट स्टोरेज, analogue स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज, लौ फ्यूल इंडिकेटर, इलेक्ट्रिक स्टार्ट, और पास स्विच दिया गया है। पियाजियो वेस्पा (Piaggio Vespa 125) 7अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है।
पियग्गीओ वेस्पा स्कूटर प्राइस एक्स शोरूम दिल्ली ( Piaggio Vespa 125 Price) – 96,615

Advertisements

6) हीरो मेस्ट्रो एज 125 (Hero Maestro Edge 125)

Hero Maestro Edge 125
Hero Maestro Edge 125

हीरो मेस्ट्रो एज (Hero Maestro Edge) 125 स्कूटर में आपको हीरो का सबसे बेहतरीन bs-6 इंजन मिल जाता है, इंजन डिस्प्लेसमेंट की बात करें तो इसमें 124.6cc, 4 स्ट्रोक एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन मिल जाता है। यह इंजन 9.12bhp@7000rpm की पावर और 10.4Nm@5500rpm की टॉर्क जनरेट करता है। यह 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड 9.2 सेकंड में पकड़ लेती है।

इसमें फ्रंट में डिस्क और रीयर में ड्रम ब्रेक की सुविधा दी गई है इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5.5 लीटर की है। हीरो मेस्ट्रो एज का कर्ब वेट 110 केजी है,
इसमें दिए गए फीचर्स की बात करें तो इसमें इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम, हैलोजन हेड लाइट, चार्जिंग प्वाइंट, बूट लाइट, एक्सटर्नल फ्यूल फिलिंग, सर्विस ड्यू इंडिकेटर और एनालॉग स्पीडोमीटर दिया गया है। हीरो मेस्ट्रो एज 125 आठ अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है।
हीरो माएस्ट्रो स्कूटर प्राइस एक्स शोरूम दिल्ली– 69,250 – 72,950*

Advertisements

5) होंडा डियो स्कूटी (Honda Dio BS6)

Honda Dio BS6
Honda Dio BS6

इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर आने वाली हौंडा डियो एक बेहतरीन स्कूटर है। हौंडा डियो में इंजन डिस्प्लेसमेंट की बात करें तो इसमें 109.5cc, 4 स्ट्रोक एयर कूल्ड bs-6 सिंगल सिलेंडर इंजन मिल जाता है। यह इंजन 7.76bhp@8000rpm की पावर और 9Nm@4750rpm का टॉर्क जनरेट करता है। यह 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड 9.3 सेकंड में पकड़ लेती है। इसके फ्रंट और रियर में ड्रम्स ब्रेक की सुविधा दी गई है। इसमें आपको 5.3 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी मिल जाती है, इसका कर्ब वेट 105 केजी है तथा इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 160 एमएम का दिया गया है।

इसमें दिए गए फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको सर्विस ड्यू इंडिकेटर सीट ओपनिंग स्विच डिजिटल स्पीडोमीटर एक्सटर्नल फ्यूल फिलिंग डिजिटल ट्रिप मीटर, इंजन किल स्विच , रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर और पास स्विच दिया गया है। हौंडा डियो (Honda Dio colors) 8 अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है
हौंडा डियो एक्स शोरूम प्राइस दिल्ली (Honda Dio Price) 61,970-67,820

Advertisements

4) टीवीएस जूपिटर (TVS Jupiter)

TVS Jupiter
TVS Jupiter

यह गाड़ी टीवीएस वालों की Jupiter सबसे बेहतरीन रिफाईनमेंट इंजन के साथ आती है। इसमें दिए गए इंजन डिस्प्लेसमेंट की बात करें तो इसमें 109.6cc, 4 स्ट्रोक फ्यूल इंजेक्टेड bs-6 एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन मिल जाता है। यह इंजन 7.47bhp@7000rpm की पावर और 8.4Nm@5500rpm की टॉर्क जनरेट करता है, यह 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड 11.2 सेकंड में पकड़ लेती है। इसमें फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक्स की सुविधा दी गई है, इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 6 लीटर की है, इस गाड़ी की अंडर सीट स्टोरेज 21 लीटर है और इसका कर्ब वेट 109 केजी का है।

इसमें दिए गए फीचर्स की बात करें तो synchronised ब्रेकिंग सिस्टम, शटर लॉक, चार्जिंग प्वाइंट, एनालॉग स्पीडोमीटर, एक्सटर्नल फ्यूल फिलिंग, एनालॉग ट्रिप मीटर, एनालॉग फ्यूल गॉज, पास स्विच जैसी सुविधाएं दी गई है। टीवीएस जूपिटर (TVS Jupiter) आपको चार वेरिएंट्स में अवेलेबल हो जाती है।
जुपिटर एसटीडी,
जूपिटर जेडएक्स bs6,
जूपिटर जेडएक्स डिस्क विथ i-touch इस्मार्ट bs6,
जूपिटर क्लासिक bs6
(TVS Jupiter colours) टीवीएस जुपिटर आपको 16 अलग-अलग रंगों में उपलब्ध हो जाती है।
टीवीएस जूपिटर( TVS Jupiter Price) एक्स शोरूम दिल्ली 63,852-79,892*

Advertisements

3) सुजुकी एक्सेस 125 (Suzuki Access 125 New)

Suzuki Access 125 New
Suzuki Access 125 New

इस लिस्ट की तीसरी सबसे बेहतरीन गाड़ी का नाम है सुजुकी एक्सेस (Suzuki Access 125), और इस गाड़ी का माइलेज भी काफी बेहतरीन है, सुजुकी एक्सेस के इंजन डिस्प्लेसमेंट की बात करें तो इसमें 124cc, 4 स्ट्रोक bs-6 एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन मिल जाता है। यह इंजन 8.7bhp@6750rpm की पावर और 10Nm@5500rpm की टॉर्क जनरेट करता है।

इस गाड़ी का सिटी माइलेज (Suzuki Access 125 mileage) 52 kmpl और हाईवे माइलेज 57 kmpl का मिल जाता है, यह 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड 8 सेकंड में पकड़ लेती है। सुजुकी एक्सेस की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5 लीटर की दी गई है और इसका कर्ब वेट 104 केजी है।

Advertisements
Advertisements

इसमें दिए गए फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, कॉम्बी ब्रेक सिस्टम, ब्लूटूथ मोबाइल कनेक्टिविटी, डिजिटल ऑडोमीटर, एनालॉग स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल फ्यूल गॉज, एनालॉग एंड डिजिटल कंसोल, और पास स्विच दिया गया है।

सुजुकी एक्सेस आपको चार वेरिएंट में उपलब्ध हो जाती है।
एक्सेस 125 ड्रम सीबीएस
एक्सेस 125 डिस्क सीबीएस
एक्सेस 125 ड्रम एलॉय ब्लूटूथ
एक्सेस 125 डिस्क एलॉय ब्लूटूथ
(Suzuki Access colours) यह गाड़ी आपको नौ अलग-अलग रंगों में उपलब्ध हो जाती है।
सुजुकी एक्सेस एक्स शोरूम प्राइस दिल्ली 70,500-78,600

Advertisements

2) होंडा एक्टिवा 6G (Honda Activa 6G)

Honda Activa 6G
Honda Activa 6G

हमारी लिस्ट में सेकंड नंबर पर आने वाला स्कूटर होंडा एक्टिवा 6G (Honda Activa 6G) है यह देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर भी है, होंडा ने कुछ समय पहले ही इसका 6G वर्जन नए अंदाज, लुक और नई स्टाइल में भारतीय बाजार में लांच किया है। होंडा एक्टिवा 6G में इंजन डिस्प्लेसमेंट की बात करें तो इसमें 109.51cc, 4 स्ट्रोक फैन कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन मिल जाता है। यह इंजन 7.79bhp@8000rpm की पावर और 8.79Nm@5250rpm की टॉर्क जनरेट करता है।

यह 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड 10.55 सेकंड में पकड़ लेती है। होंडा एक्टिवा 6G में आपको 55 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिल जाता है। इसमें 5.3 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गई है, और इसका कर्ब वेट 107 kg है।

Advertisements

होंडा एक्टिवा 6G इसमें दिए गए फीचर्स (Honda Activa 6G Features) की बात करें तो इसमें आपको एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, कॉम्बी ब्रेक सिस्टम, एक्सटर्नल फ्यूल फिलिंग, एनालॉग स्पीडोमीटर, एनालॉग ऑडोमीटर, एनालॉग ट्रिप मीटर, फ्यूल वॉच, सीट ओपनिंग स्विच और पास स्विच की सुविधा दी गई है।

  • होंडा एक्टिवा 6G मैं आपको दो वेरिएंट देखने को मिल जाते हैं।
  • होंडा एक्टिवा 6G एसटीडी
  • होंडा एक्टिवा 6G डीएलएक्स
  • होंडा एक्टिवा 6G(Honda Activa 6G)आपको 6 अलग-अलग रंगों में उपलब्ध हो जाती है।

होंडा एक्टिवा एक्स शोरूम प्राइस दिल्ली (Honda Activa 6G Price) – 65,892-67392*

Advertisements

1) टीवीएस एनटॉरक (TVS Ntorq BS6)

TVS Ntorq BS6
TVS Ntorq BS6

हमारी लिस्ट में जो पहले नंबर पर गाड़ी आई है उसका नाम है टीवीएस एनटॉरक (TVS Ntorq BS6),टीवीएस एनटॉरक जानी जाती है अपने बेहतरीन लुक, फीचर्स और उसके परफॉर्मेंस के लिए, इसके इंजन डिस्प्लेसमेंट की बात करें तो इसमें 124 सीसी का फोर स्ट्रोक bs-6 एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है यह इंजन 9.38 bhp@7000rpm की पावर और 10.5Nm@5500rpm का टॉक जनरेट करता है,

टीवीएस एनटॉरक गाड़ी का सिटी माइलेज (TVS Ntorq mileage) 42 kmpl और हाईवे माइलेज 57 kmpl का मिल जाता है, यह 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड 4.20 सेकेंड में पकड़ लेती है। इसकी मैक्सिमम स्पीड 95 किलोमीटर प्रति घंटा है, टीवीएस एनटॉरक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5.8 लीटर की दी गई है, इसका कर्ब वेट 110 किलोग्राम है।

Advertisements

इसमें दिए गए फीचर्स (TVS Ntorq 125 Features) की बात करें तो इसमें synchronized ब्रेकिंग सिस्टम, चार्जिंग प्वाइंट, बूट लाइट, एक्सटर्नल फ्यूल फिलिंग, सर्विस ड्यू इंडिकेटर, डिजिटल फ्यूल गेज , डिजिटल कंसोल, पास स्विच, ब्लूटूथ मोबाइल कनेक्टिविटी, एलइडी टेल लाइट, डिजिटल स्पीडोमीटर मिल जाता है। टीवीएस एनटॉरक में रेस एडिशन (TVS Ntorq Race Edition) भी मिल जाता है, जो देख़ने मे काफी स्पोर्टी लगता है।
टीवीएस एनटॉरक में आपको चार वेरिएंट देखने को मिल जाते हैं।

  • एनटॉरक 125
  • एनटॉरक 125 डिस्क
  • एनटॉरक 125 रेस एडिशन
  • एनटॉरक 125 सुपर स्क्वायड एडिशन

टीवीएस एनटॉरक(TVS Ntorq 125 Colours) आपको 11 अलग-अलग रंगों में उपलब्ध हो जाती है।
टीवीएस एनटॉरक (TVS Ntorq 125 Colours) एक्स शोरूम दिल्ली – 68,885-77865*

Advertisements

Leave a Comment