10 सबसे अधिक बिकने वाली कार Best Selling Cars in India 2023

Advertisements

स्वागत है दोस्तों आपका हमारे हिंदी पीसी दुनिया के एक और नए ब्लॉग में ,आज हम आपको बतायेंगे 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों के बारे में फेस्टिव सीजन के शुरू होते ही लोगों ने फिर से गाड़ियां लेनी शुरू कर दी है। सबसे अधिक बिकने वाली कारों की लिस्ट आ गई है।
कोरोना के कारण कई महीने चली मंदी के बाद आखिरकार ऑटोमोबाइल सेक्टर के भी अच्छे दिन आते दिख रहे हैं ।
फेस्टिव सीजन के चलते कार कंपनियों के लिए आखिरी के कुछ महीने काफी शानदार रहा है। जिस वजह से कम्पनीज की सेल भी शानदार देख़ने को मिल रही है,तो
चलिए जानते हैं जनवरी महीने की टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों के बारे में।

10) Vitara Brezza 10,623 units

बात करेंगे 10th पोजीशन पर आने वाली Maruti Vitara Brezza के साथ, इस गाड़ी की जनवरी के महीने में पूरे भारत में 10,623 यूनिट की बिक्री हुई है , यह गाड़ी दिसंबर के महीने में 7th पोजीशन पर थी (12,251 units के साथ ) यह सिर्फ पेट्रोल वैरिएंट में आती है, मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 17.03 to 18.76 kmpl का माइलेज क्लेम किया जाता है
दिल्ली एक्स शोरूम प्राइस – ₹7.34 lakh से शुरू होकर ₹11.41 lakh तक जाती है।

Advertisements

9) Hyundai Grand i10 10,865 Units

इस गाड़ी की जनवरी के महीने में 10,865 यूनिट्स की बिक्री हुई है, यह गाड़ी दिसंबर के महीने में 10th पोजीशन पर थी(10,263 units के साथ ), पेट्रोल, सीएनजी और डीजल तीनों ही वेरिएंट में मिल जाते हैं मैनुअल और Automatic ट्रांसमिशन के साथ 20.0 to 25kmpl का माइलेज क्लेम किया जाता है,
दिल्ली एक्स शोरूम प्राइस ₹5.13 लाख से शुरू होकर के ₹8.41 लाख तक जाती है।

8) Maruti Suzuki Eeco 11680

इस गाड़ी की जनवरी के महीने में 11,680 यूनिट बिकी है, यह गाड़ी दिसंबर के महीने में 8th पोजीशन पर थी(11,215 units के साथ ), पेट्रोल और CNG का ऑप्शन इसमें आपको मिल जाता है यह केवल मैनुअल ट्रांसमिशन में आती है। 16.11 to 30.47km/kg माइलेज क्लेम किया जाता है,
दिल्ली एक्स शोरूम प्राइस – ₹3.98 लाख से शुरू होकर के ₹5.18 लाख तक जाती है।

Advertisements

7) Hyundai Venue 11779

इस गाड़ी की जनवरी के महीने में 11,779 यूनिट्स बिकी है। यह गाड़ी दिसंबर के महीने में 6th पोजीशन पर ही थी(12,313 units के साथ ), पेट्रोल और डीजल दोनों ही वेरिएंट में मिलती है। मैनुअल ऑटोमेटिक और सेमी आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 17.5 to 23kmpl का माइलेज क्लेम किया जाता है।
दिल्ली एक्स शोरूम प्राइस – ₹6.89 लाख से शुरू होकर ₹11.67 लाख तक जाती है ।

6) Hyundai Creta 12284 units

इस गाड़ी की जनवरी के महीने में 12,284 यूनिट्स बिकी है। यह गाड़ी दिसंबर के महीने में 9th पोजीशन पर ही थी, पेट्रोल और डीजल दोनों ही वेरिएंट में मिलती है। मैनुअल ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 17 to 21kmpl का माइलेज क्लेम किया जाता है।
दिल्ली एक्स शोरूम प्राइस – ₹9.99 लाख से शुरू होकर ₹17.54 लाख तक जाती है ।

Advertisements
Advertisements

5) Maruti Suzuki Dzire 15125 Units

इस गाड़ी की जनवरी के महीने में 15,125 units बिकी है, यह गाड़ी दिसंबर के महीने में 5th पोजीशन पर ही थी(13,868 units के साथ ) केवल पेट्रोल में आती है मैनुअल और AMT ट्रांसमिशन में 23.26 to 24.12 kmpl का माइलेज क्लेम किया जाता है।
दिल्ली एक्स शोरूम प्राइस – 589000 रुपए से शुरू होकर ₹881000 तक जाती है।

4) Maruti Suzuki baleno – 16648 Units

इस गाड़ी की जनवरी के महीने में 16,648 यूनिट्स बेची गई है, उससे पहले दिसंबर के महीने में 3rd पोजीशन पर थी(18,030 units के साथ ), इस गाड़ी में सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट आता है। मैनुअल और ऑटोमेटिक के CVT ट्रांसमिशन में 1197 सीसी का इंजन 19.56 to 21.96 kmpl का माइलेज देता है,
दिल्ली एक्स शोरूम प्राइस – ₹5.78लाख से शुरू होकर ₹9.10लाख तक जाती है

Advertisements

3) Maruti Suzuki WagonR- 17,165 Units

इस गाड़ी की जनवरी के महीने में 17,165 यूनिट बिकी है उससे पहले यह गाड़ी 4th पोजीशन पर थी(17,684 units के साथ ) जोकि अब टॉप 3 में आ गई है। इस गाड़ी में पेट्रोल और सीएनजी दोनों ऑप्शन मिल जाते हैं मैनुअल और AMT ट्रांसमिशन में 20.5 to 32.52km/kg का माइलेज क्लेम किया जाता है।
दिल्ली एक्स शोरूम प्राइस – ₹4.66लाख से शुरू होकर ₹6.15लाख तक जाती है।

2) Maruti Suzuki swift 17,180 Units

इस गाड़ी की जनवरी के महीने में 17,180 यूनिट्स की बिक्री हुई है। पिछले महीने यह गाड़ी 2nd पोजीशन पर थी (18,131units के साथ)। इस गाड़ी में केवल पेट्रोल वेरिएंट ही मिलता है मैनुअल और AMT. ट्रांसमिशन में 1197 सीसी का इंजन 21.21 kmpl माइलेज देता है।
दिल्ली एक्स शोरूम प्राइस – ₹5,49 लाख से शुरू होकर के ₹8लाख तक जाती है।

Advertisements

1) Maruti Suzuki Alto 17,180 Units

इस गाड़ी की जनवरी के महीने में 18,260 यूनिट्स बिकी है, पिछले महीने भी यह गाड़ी 1st पोजिशन पर थी(18,143units के साथ), इसमें पेट्रोल और सीएनजी दोनों ऑप्शन मिलते हैं केवल मैनुअल ट्रांसमिशन में, 22.05 to 31.59 मीटर km/kg का माइलेज में क्लेम किया जाता है।
दिल्ली एक्स शोरूम प्राइस – ₹3लाख से शुरू होकर के ₹4.37 लाख तक जाती है।

Leave a Comment