फेस्टिव सीजन के शुरू होते ही लोगों ने फिर से गाड़ियां लेनी शुरू कर दी है। सबसे अधिक बिकने वाली कारों की लिस्ट आ गई है।
कोरोना के कारण कई महीने चली मंदी के बाद आखिरकार ऑटोमोबाइल सेक्टर के भी अच्छे दिन आते दिख रहे हैं ।
फेस्टिव सीजन के चलते कार कंपनियों के लिए आखिरी के कुछ महीने काफी शानदार रहा है।
अक्टूबर महीने में 182,448 यूनिट्स की बिक्री के साथ मारुति सुजुकी ने पिछले साल के मुकाबले 10.9% की ग्रोथ दर्ज की है।
चलिए जानते हैं अक्टूबर महीने की टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों के बारे में।
बात करेंगे 10th पोजीशन पर आने वाली Kia Sonet के साथ,
कि अक्टूबर के महीने में पूरे भारत में 11721 यूनिट की बिक्री हुई है ,
यह गाड़ी सितंबर के महीने में 11th पोजीशन पर थी जो कि अब टॉप टेन में आ गई है, Kia Sonet की 1 महीने के अंदर अंदर तकरीबन पचास हजार से ज्यादा यूनिट बुक हो चुकी है यानी कि आने वाले महीनों में आप इसकी और भी इंप्रेसिव परफॉर्मेंस देख पाएंगे , Kia Sonet पेट्रोल और डीजल दोनों ही वेरिएंट में मिल जाती है
मैनुअल ऑटोमेटिक और सेमी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ इसका माइलेज 18-24.1kmpl क्लेम किया जाता है दिल्ली एक्स शोरूम प्राइस ₹672000 से शुरू होकर के 1299000 लाख रुपए तक जाती है।
9) Vitara Brezza- 12,087 units
मारुति विटारा ब्रेजा अक्टूबर के महीने में इस गाड़ी की 12087 यूनिट बिकी है , इस गाड़ी में आपको केवल पेट्रोल वेरिएंट मिल जाता है।मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 17.03 to 18.76 kmpl का माइलेज क्लेम किया जाता है। और दिल्ली एक्स शोरूम प्राइस ₹734000 lakh से शुरू होकर ₹1141000 lakh तक जाती है।
8) Maruti Suzuki Eeco – 13,309
इस गाड़ी की अक्टूबर के महीने में 13309 यूनिट बिकी है, यह गाड़ी सितंबर में 7th पोजीशन पर थी, पेट्रोल और CNG का ऑप्शन इसमें आपको मिल जाता है यह केवल मैनुअल ट्रांसमिशन में आती है 16.11 to 30.47km/kg माइलेज क्लेम किया जाता है, दिल्ली एक्स शोरूम प्राइस ₹382000Lakh से शुरू होकर के ₹496000akhतक जाती है।
7) Hyundai Grand i10 – 14,003 Units
इस गाड़ी की अक्टूबर के महीने में 14,003 यूनिट्स की बिक्री हुई है,सितंबर के महीने में 8th पोजीशन पर थी, पेट्रोल सीएनजी और डीजल तीनों ही वेरिएंट में मिल जाते हैं मैनुअल और एमपी ट्रांसमिशन के साथ 20.0 to 25kmpl का माइलेज क्लेम किया जाता है, दिल्ली एक्स शोरूम प्राइस ₹513000 से शुरू होकर के ₹836000 तक जाती है।
6) Hyundai Creta 14023 units
यह गाड़ी अक्टूबर के महीने में 14023 यूनिट्स बिकी है। यह गाड़ी इससे पहले भी 6th पोजीशन पर ही थी पेट्रोल और डीजल दोनों ही वेरिएंट में मिलती है। मैनुअल ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 17 to 21kmpl का माइलेज क्लेम किया जाता है।
दिल्ली एक्स शोरूम प्राइस ₹982000 से शुरू होकर के 1733000 रुपए तक जाती है ।
5) Maruti Suzuki Dzire 17675 Units
यह गाड़ी अक्टूबर के महीने में 17675 units बिकी है, सितंबर के महीने में भी यह गाड़ी 5th पोजीशन पर ही थी केवल पेट्रोल में आती है मैनुअल और AMT ट्रांसमिशन में 23.26 to 24.12 kmpl का माइलेज क्लेम किया जाता है। दिल्ली एक्स शोरूम प्राइस 589000 रुपए से शुरू होकर ₹881000 तक जाती है।
4) Maruti Suzuki alto 17850 Units
यह गाड़ी अक्टूबर के महीने में 17850 यूनिट्स बिकी है, पिछले महीने एक गाड़ी 3rd पोजिशन पर थी, इसमें पेट्रोल और सीएनजी दोनों ऑप्शन मिलते हैं केवल मैनुअल ट्रांसमिशन में 22.05 to 31.59 मीटर km/kg का माइलेज में क्लेम किया जाता है, दिल्ली एक्स शोरूम प्राइस ₹300000से शुरू होकर के ₹437000 तक जाती है।
3) Maruti Suzuki WagonR- 18,703 Units
अक्टूबर के महीने में 18703 यूनिट बिकी है उससे पहले यह गाड़ी 4th पोजीशन पर थी, जोकि अब टॉप 3 में आ गई है, इस गाड़ी में पेट्रोल और सीएनजी दोनों ऑप्शन मिल जाते हैं मैनुअल और AMT ट्रांसमिशन में 20.5 to 32.52km/kg का माइलेज क्लेम किया जाता है, दिल्ली एक्स शोरूम प्राइस 451000 से शुरू होकर 600000 तक जाती है।
2) Maruti Suzuki baleno – 21,971 Units
इसकी अक्टूबर महीने में 21971 यूनिट्स बेची गई है, उससे पहले सितंबर में भी यह गाड़ी 2th पोजीशन पर थी, इस गाड़ी में सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट आता है। मैनुअल और ऑटोमेटिक के CVT ट्रांसमिशन में 1197 सीसी का इंजन 19.56 to 21.96 kmpl का माइलेज देता है, दिल्ली एक्स शोरूम प्राइस ₹570000 से शुरू होकर ₹903000 तक जाती है
1) Maruti Suzuki swift 24,589 Units
अक्टूबर के महीने में इस गाड़ी की 24589 यूनिट्स की बिक्री हुई है। इस गाड़ी में केवल पेट्रोल वेरिएंट ही मिलता है मैनुअल और AMT. ट्रांसमिशन में 1197 सीसी का इंजन 21.21 kmpl माइलेज देता है।
दिल्ली एक्स शोरूम प्राइस ₹519000 से शुरू होकर के ₹802000 तक जाती है।