बीएसएफ का फुल फॉर्म: हेलो दोस्तों आप सभी का स्वागत है, आज हम आपको बताएंगे बीएसएफ के बारे में, बीएसएफ का फुल फॉर्म (BSF Full Form) क्या होता है? बीएसएफ को हिंदी में क्या कहते हैं? बीएसएफ जॉइन कैसे करें,अगर आपको बीएसएफ मे जाना है तो क्या क्या करना पड़ेगा,हम आसान भाषा में बीएसएफ के बारे में जानकारी देनी की कोशिस करेंगे।
Table of Contents
बीएसएफ का फुल फॉर्म क्या होता है? BSF Full Form in Hindi
बीएसएफ का फुल फॉर्म सीमा सुरक्षा बल होता है।
BSF Full Form in English
“BORDER SECURITY FORCE”
बीएसएफ क्या है? What is BSF?
बीएसएफ एक अर्धसैनिक बल है,जो की भारतीय सेना का एक हिस्सा है, यह गृह मंत्रालय के अंतर्गत आता है, बीएसएफ हमारे देश का एक प्रमुख अर्ध-सैनिक बल है,जिसे 1 दिसंबर 1965 को स्थापित किया गया था ,सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ अपनी सीमा पर भारत का प्राथमिक सीमा सुरक्षा संगठन है। यह भारत के तीन सीमा सुरक्षा बलों (बीजीएफ) में से एक है, और 1 दिसंबर 1965 को “भारत की सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और वहां से जुड़े मामलों के लिए” 1965 के युद्ध के मद्देनजर बनाया गया था।
बीएसएफ द्वारा हर साल कई श्रेणियों में भर्तियों के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है जिसमें से कुछ यूपीएससी और कुछ एसएससी के माध्यम से आयोजित की जाती है युद्ध के समय बीएसएफ का काम खतरों वाली जगह को अपने नियंत्रण में रखना और युद्ध के समय रणनीति वाले जगह को सुरक्षा प्रदान करने का होता है ।
Border Security Force
Abbreviation | BSF (बीएसएफ) |
Motto | जीवन पर्यन्त कर्तव्य (Duty Unto Death) |
Formed (गठन) | 1 December, 1965 |
Employees | 257,363 active personnel |
Annual budget | ₹19,650.74 crore (US$2.8 billion) (2019–20 est.) |
Federal agency | IN |
Governing body | Ministry of Home Affairs (India) |
Constituting instrument | Border Security Force Act, 1968 |
General nature | Federal law enforcement |
Headquarters | New Delhi, India |
Minister responsible | Amit Shah, Minister of Home Affairs |
Agency executive | Rakesh Asthana, Director General, BSF Parent agency |
Parent Agency | Ministry of Home Affairs |
Boats | 400+ |
Aircraft | 24 |
बीएसएफ को आप कैसे ज्वाइन कर सकते हैं? (How To Join?)
बीएसएफ में भर्ती होने के लिए आपको कई प्रकार की परीक्षा को पास करना होता है। बीएसएफ के लिए देश के अनेक केंद्रों पर भर्ती निकाली जाती है। देश के अधिकतर युवा अपने देश की रक्षा करने के लिए बीएसएफ में जाना चाहते हैं, और यह देश के लिए कुछ करने का एक सशक्त माध्यम भी है, बीएसएफ में अच्छा वेतन ही नहीं बल्कि अच्छी पहचान भी मिलती है बीएसएफ उन लोगों के लिए अवसर प्रदान करता है जो गर्व और वीरता के साथ समान रूप से राष्ट्र की सेवा करना चाहते हैं।
कई प्रकार के शारीरिक मापदंडओ के अनुसार पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग तरह की भर्तियां निकाली जाती है। बीएसएफ के पास अलग-अलग ग्रेड और प्रत्येक ग्रेड के लिए अलग-अलग पात्रता और मापदंड है। बीएसएफ के अंतर्गत अलग-अलग प्रकार की भर्तियां निकाली जाती है जैसे कि कॉन्स्टेबल, हेड कांस्टेबल, हवलदार, सब इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर, असिस्टेंट कमांडेंट इत्यादि।
बी एस एफ के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन और एलिजिबिलिटी (BSF Eligibility)
बीएसएफ में भर्ती होने के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं और 12वीं पास होना जरूरी है और किसी अधिकारी पोस्ट के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री होना जरूरी है।
आयु सीमा (Age Limit)
बीएसएफ की परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए में भारत सरकार के निर्देशानुसार कुछ वर्गो की उम्र में छूट भी इसमें प्रदान की जाती है जैसे कि एससी एसटी के लिए 3 वर्ष की और ओबीसी के लिए 5 वर्ष कि इसमें छूट भी प्रदान की जाती है बीएसएफ के लिए चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की जाती है इसके लिए आपको लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षण, मेडिकल परीक्षण और साक्षात्कार देना होता है।
लिखित परिश्चा (Written Test)
बात करें बीएसएफ की लिखित परीक्षा की, तो लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, गणित फिजिक्स, केमिस्ट्री के प्रश्न पूछे जाते हैं इसमें आप से 100 अंकों के 50 वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाते हैं।
शारीरिक परीक्षण (Physical Fitness)
बात करें शारीरिक परीक्षण की तो बीएसएफ में भर्ती होने के लिए आपको शारीरिक परीक्षण के टेस्ट से भी गुजरना होता है, सभी टेस्ट में यह बहुत ही महत्वपूर्ण टेस्ट है, क्योंकि अपने सारे काम शारीरिक क्षमता पर ही होते हैं, इसलिए युवाओं की शारीरिक क्षमता को देखने के लिए इस टेस्ट को लिया जाता है। फिजिकल फिटनेस टेस्ट 100 अंकों का होता है ऐसे में पुरुषों और महिलाओं के लिए उनकी श्रेणी के हिसाब से शारीरिक परीक्षण की आवश्यकताएं होती है।
मेडिकल परीक्षण (Medical Test)
मेडिकल परीक्षण की बात करें तो किसी भी जवान का बीएसएफ मैं चयन करने से पहले उनका मेडिकल परीक्षण भी किया जाता है, जिससे जवान को ड्यूटी के समय किसी भी तरह की समस्या न आए इसके लिए आपके कुछ टेस्ट लिए जाते हैं जैसे आंखों की जांच, बोलने की शुद्धता, सुनने की क्षमता और भी कई जानलेवा बीमारियों का परीक्षण किया जाता है। सारी प्रक्रिया होने के बाद आप का साक्षात्कार होता है, जो 200 अंकों का होता है, इसमें आपको क्वालीफाई करना होता है उसके बाद मेरिट के आधार पर आपका चयन किया जाता है,तो हम उम्मीद करते हैं की आपको सारी जानकारी मिल गई।