Carryminati Biography in Hindi – Ajey Nagar Wiki, Age, Birthday, Income, Education

Advertisements

Carryminati Biography in Hindi: अजय नागर (Ajey Nagar), जिसे कैरीमिनाटी (Carryminati) के नाम से जाना जाता है, एक भारतीय YouTuber है, और फरीदाबाद, भारत से स्ट्रीम करते है। वह अपने चैनल कैरीमिनाति पर अपने ऑनलाइन विषयों के लिए कॉमेडी और प्रतिक्रियाओं के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने यूट्यूब केरियर में उतार-चढ़ाव देखे हैं, और आज जाकर टॉप युटयुबर्स में से एक बने हैं। और उनकी एक वीडियो ने तो यूट्यूब के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, जिसमें उन्होंने टिकटोकर (Tiktoker) आमिर सिद्दीकी को रोस्ट किया है। आपकी क्या राय है इस बारे में हमें नीचे कमेंट करके बताएं।

Who is Carryminati in Hindi? अजय नागर

उनका असली नाम अजय नागर है, और उनका यूट्यूब चैनल नाम कैरीमिनाटी (Carryminati) है।

Advertisements

Ajey Nagar Age

Carryminati का जन्म 12 जून 1999 को फरीदाबाद मैं हुआ, वह एक गुज्जर परिवार से आते हैं, और 2021 के हिसाब से इनकी उम्र (age of Carryminati) 21 साल हो चुकी है।

Carryminati Education

Carry ने अपनी पढाई फरीदाबाद हरियाणा से की, लेकिन बाद में उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी क्योंकि बचपन में इनका पढ़ाई में मन नहीं लगता था, कैरी को तो हमेशा फुटबॉल और वीडियो गेम खेलना पसंद था, तो इसीलिए 1 दिन Ajey Nagar अपने पिता के पास गए और उन्हें कहा कि मेरा पढ़ाई में मन नहीं लगता मुझे यूट्यूब पर काम करना है, तो उनके पिता ने भी उन्हें सपोर्ट किया और कहा कि बेटा जो तेरा मन है तू वही कर और जिस चीज में तुझे खुशी मिलती है उसे हासिल कर कैरी को बचपन में फुटबॉल खेलना बहुत पसंद था कैरी पेशे से Youtuber, सोशल मीडिया influencer और Gamer हैं।

Advertisements
Real NameAjey Nagar
Born12 June 1999 (Age 21as on 2021 )
Faridabad, Haryana, India
OccupationYoutuber
NationalityIndian
Zodiac SignGemini
School DPS, Faridabad, Haryana
Carry Minati Wiki

Carryminati Youtube Career

कैरी जब 11 साल के थे, तभी उन्होंने अपना पहला यूट्यूब चैनल बना लिया था, जिस पर वह अपने फुटबॉल ट्रिक्स की वीडियोस पोस्ट करा करते थे, क्योंकि उस वक्त यूट्यूब पर ज्यादातर फुटबॉल ट्रिक्स की वीडियोस चलती थी फुटबॉल खेलने में मजा भी आता था इसीलिए कैरी ने भी अपना एक फुटबॉल ट्रिक्स का चैनल यूट्यूब पर बना डाला जिसका कि नाम था STeaLThFeArzZ लेकिन यह चैनल कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया।

लेकिन फिर भी कैरी यूट्यूब पर वीडियो बनाते रहे क्योंकि उस वक्त कैरी ने ठान लिया था कि उन्हें एक Youtuber ही बनना है, इसके बाद 15 साल की उम्र में कैरी ने एक और यूट्यूब चैनल बनाया जिसका नाम उन्होंने Addicted a1 रखा और इस चैनल पर वीडियो गेम्स खेलते और उनके साथ Funny कॉमेंट्री भी करते थे और वे अपने चैनल पर सनी देओल और रितिक रोशन जैसे कई बॉलीवुड actors की मिमिक्री बहुत अच्छी करती थे लेकिन करीब करीब डेढ़ सौ वीडियो उस चैनल पर पोस्ट करने के बाद कैरी ने realize किया कि मेरे चैनल पर लोग गेम प्ले देखने के लिए कम और मेरी मिमिक्री सुनने के लिए ज्यादा आते हैं, इसीलिए उन्होंने अपना नाम बदल कर Carry Deol रख दिया और अपने चैनल पर गेम खेलने के साथ-साथ रोस्टिंग भी करने लगे।

Advertisements

रोस्टिंग भारत में उस समय बिल्कुल नया था, और कैर्री ये काम करने वाले पहले यूट्यूबर थे लेकिन कैरी के यूट्यूब चैनल की रियल Growth तब हुई जब उन्होंने पहली बार उस वक्त की सबसे बड़ी यूट्यूब personality Bhuvan Bam को रोस्ट किया तब जाकर स्टार्ट मिली कैरी के चैनल को और उनके सब्सक्राइब की ग्रोथ होने लगी, BB की रोस्ट की वीडियो के बाद कैरी ने आखिरी बार अपने चैनल का नाम बदलकर Carryminati रख लिया।

Advertisements

लेकिन Carry की जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया जब कैरी ने दूसरों की वीडियो परमिशन लेकर रोस्ट किया, लेकिन फिर भी उनको 3 कॉपीराइट स्ट्राइक एक साथ आ गई, और इनका चैनल डिलीट होने की कगार पर आ गया लेकिन जैसे-तैसे कैरी ने अपना चैनल बचा लिया।

Advertisements

इनका विवादों से भी नाता रहा है और इनके एक यूट्यूब वीडियो ने तहलका मचा दिया था जिसका नाम था Youtube vs Tic Tok, कैरी के उस वीडियो ने तो इतिहास ही रच डाला था वह सबसे ज्यादा देखे जाने वाला वीडियो बहुत ही कम दिनों में बन गया था, लेकिन उसे कुछ लोगों की वजह से यूट्यूब ने हटा दिया, इस सब के बाद तो Carry इतने ज्यादा फेमस हो गए कि उनके अभी 28.3 मिलीयन सब्सक्राइबर्स है।

CarryMinati New Video

CarryMinati New Video

उनका अभी हाल ही में एक वीडियो आया है जिसका नाम है, VARDAAN – CARRYMINATI X Wily Frenzy जो कि 1 हफ्ते के अंदर ही 28 मिलीयन व्यूज को पार कर चुका है।और उनका अभी सबसे ज्यादा देखे जाने वाला वीडियो यादगार (Carryminati Yalgaar) बन चुका है जिसपर अभी 204 मिलीयन views आ चुके हैं।

Advertisements

Carry Minati के अलावा कैरी का एक दूसरा चैनल भी है, जिसका नाम है कैरी इस लाइव (Carryislive) Carry Minati कैसे रोसट करते है हमें नीचे कमेंट करके बताएं।

Known asCarry, Carry minati
ChannelsCarryminati
Carryislive
LocationIndia
GenreComedy, Gaming, Commentary
Subscriber28.5 million (CarryMinati)
8.56 million (CarryisLive)
Total Views2.129 billion (Carryminati)
Instagram Followers10.9 million
Twitter Followers2.5M
YouTube Information

Carryminati Wiki – Ajey Nagar Wiki

Ajey Nagar Family

अजय नागर अपनी फैमिली के साथ फरीदाबाद में रहते हैं, और उनकी फैमिली में माता पिता और एक भाई है, उनके पिता का नाम विवेक नगर है, और उनके भाई का नाम यश नागर (Wily Frenzy) है।

Advertisements

Carryminati Height (approx)

CarryMinati की हाइट 5 feet 5 inch (165 सेंटीमीटर) है, in meters – 1.65 m.

Carryminati Monthly Income

किसी भी यूट्यूब पर की इनकम बहुत सारे डिफरेंट डिफरेंट फैक्टर्स पर डिपेंड करती है जैसे कि Youtube AdSense, Brand प्रोमोशंस, स्पॉन्सरशिप और Super chat, उनके सारे sources से income मिला के 30-45 Lakh Rupees per month है। Carry के पास एक टोयोटा फॉर्च्यूनर है जिसकी worth ₹30 लाख है।

Advertisements

Creator Awards

100,000 Subscribers2016
1,000,000 Subscribers2017
10,000,000 Subscribers
2020
20,000,000 Subscribers2020 (सबसे तेज़ youtuber 10 मिलियन से 20 मिलियन तक पहुंचने वाले)

तो यह थी CarryMinati Biography in Hindi

Leave a Comment