Gaurav Taneja Biography in Hindi: यह ब्लॉग लोगों के लिए इंस्पिरेशन है, जो पूरी दुनिया में नाम कमाना चाहते हैं। क्यूंकि बड़ा आदमी बनने के लिए कोई भी शॉर्टकट नहीं होते, बल्कि आपको कामयाब होने के लिए कड़ी लगन और मेहनत की जरूरत होती है। दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम जानेंगे कि कैसे एक मिडिल क्लास फैमिली का लड़का एक आईआईटी ग्रेजुएट बना, बॉडीबिल्डर बना, फिर पायलट बना, दुनिया का सबसे अच्छा व्लॉगर बना। इस लाइफस्टाइल, बायोग्राफी ब्लॉग में हम बात करेंगे फ्लाइंग बीस्ट (Flying Beast) की यानी कि गौरव तनेजा की, अगर आप गौरव तनेजा के बारे में जानने के इच्छुक हैं तो हमारा ब्लॉक नीचे तक पूरा पढ़े।
Gaurav Taneja Biography in Hindi
दोस्तों फ्लाइंग बीस्ट का असली नाम गौरव तनेजा है और इनका यूट्यूब चैनल नाम है फ्लाइंग बीस्ट (FLYING BEAST), और फिट मसल टीवी(FIT MUSCLE TV).
Flying Beast in Hindi
गौरव तनेजा का जन्म 12 जुलाई 1986 को कानपुर उत्तर प्रदेश में हुआ और 2020 के हिसाब से इनकी उम्र हो चुकी है 33 साल।
Gaurav Taneja Education
गौरव ने अपनी ग्रेजुएशन सिविल इंजीनियरिंग में की है। आईआईटी खड़कपुर से गौरव को बचपन से ही पायलट बनने का शौक था, लेकिन गौरव एक मिडिल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करते थे और पायलट की कोर्स की फीस बहुत ज्यादा होने के कारण उन्होंने अपने दिमाग से पायलट बनने का ख्याल निकाल दिया और फिर गौरव ने इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन ले लिया और उसके बाद 2008 में गौरव ने अपनी ग्रेजुएशन पूरी की। और उसके बाद गौरव के पिता चाहते थे की यूएस (U.S) जाकर मास्टर्स करें, लेकिन गौरव के मन में तो कुछ और ही चल रहा था एक दिन अपने पिता के पास गए और उन्हें कहा कि मेरा इंजीनियरिंग में मन नहीं लगता मुझे पायलट बनना है और जैसे तैसे करके गौरव ने अपने पिता को मना लिया और गौरव ने नॉर्थ टैक्सास फ्लाइट अकैडमी से अपनी एडमिशन की स्टडीज कंप्लीट की। गौरव पेशे से यूट्यूबर और पायलट है।
करियर (Career)
अब बात कर लेते हैं गौरव के कैरियर की, एविएशन का कोर्स खत्म करने के बाद गौरव ने 2009 में अल्फा एविएशन कंपनी (Alpha Aviation Company) में फ्लाइट इंस्ट्रक्टर ज्वाइन किया लेकिन थोड़े ही समय में गौरव ने उस जॉब से रिजाइन कर दिया और 2010 में फुजैरा एविएशन एकेडमी (Fujairah Aviation Academy) ज्वाइन कर ली और यहां भी गौरव ने फ्लाइट इंस्ट्रक्टर बनके काम किया।
2011 में गौरव ने इंडिगो एयरलाइंस को कैप्टन बनके ज्वाइन किया और यह उनकी सबसे बड़ी अचीवमेंट थी।गौरव को एविएशन के साथ-साथ फिटनेस की तरफ बहुत इंटरेस्ट था वह जब कॉलेज में थे तब से ही बॉडीबिल्डिंग किया करते थे । 2016 में गौरव ने यूट्यूब पर अपना पहला चैनल बनाया जिसका नाम था फिट मसल्स टीवी और इस चैनल पर गौरव फिटनेस की ट्रेनिंग दिया करते थे। 2017 में दिल्ली चैंपियनशिप में गौरव ने हिस्सा लिया जो यह बॉडीबिल्डिंग कंपटीशन था, जिसमें गौरव ने गोल्ड मेडल जीता था। 9 दिसंबर 2017 को इन्होंने और चैनल बनाएं जिससे अपने फैमिली ब्लॉग्स थे और चैनल का नाम रखा गौरव। आज के समय में अगर देखा जाए तो उनके फिट मसल्स टीवी पर 1.79 मिलीयन सब्सक्राइबर्स से ज्यादा है और फ्लाइंग बीस्ट चैनल पर 4.43 मिलीयन सब्सक्राइबर्स से ज्यादा हो चुके हैं।
Gaurav Taneja Wife, Father, Family
चलिए बात करते हैं गौरव की फैमिली के बारे में, गौरव के पिता का नाम है योगेंद्र कुमार तनेजा और गौरव की मां का नाम है भारती तनेजा। गौरव की एक बहन है जिनका नाम है स्वाति तनेजा भाटिया। गौरव की पत्नी का नाम है रितु तनेजा और इनकी एक बेटी भी है जिसका नाम है रसभरी। गौरव अपनी फैमिली के साथ दिल्ली में रहते हैं।
गौरव तनेजा स्वाति तनेजा भाटिया
गौरव की एक बहन है जिनका नाम है स्वाति तनेजा भाटिया (Swati Taneja Bhatia), उनकी शादी हो चुकी है।
हाइट वेट (Height Weight)
गौरव तनेजा की हाइट 5 फुट 7 इंच है और उनका वजन 90 किलोग्राम है।
Flying Beast Income
चलिए बात करते हैं, गौरव की इनकम की, यूट्यूबर की इनकम बहुत सारे डिफरेंट डिफरेंट फैक्टर पे डिपेंड करती है, जैसे कि और AdSense (YouTube Income), स्पॉन्सरशिप, उनकी इनकम ₹ 9-12 लाख प्रति महीना है।
कार और बाइक कलेक्शन (Car & Bike Collection)
चलिए दोस्तों बात कर लेते हैं गौरव की कार कलेक्शन के बारे में, गौरव के पास एक होंडा सिटी है जिसकी कीमत ₹11 लाख है गौरव के पास एक है हायाबूसा बाइक है जिसकी कीमत ₹13 लाख रुपए है। इसके अलावा गौरव के पास एक होंडा एक्टिवा स्कूटी है जिसकी प्राइस ₹70000 है।
तो दोस्तों यह यह था गौरव तनेजा के बारे में ब्लॉग, आशा करते हैं आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया होगा।
धन्यवाद।