Who is Geekyranjit
Geekyranjit Wiki भारत में सबसे लोकप्रिय YouTuber है, Geeky Ranjit का जन्म 1977 को हैदराबाद में हुआ, 2020 के हिसाब से उनकी उम्र 43 साल है। उनकी पढ़ाई की बात की जाए तो उन्होंने कॉमर्स से अपनी बैचलर्स कंप्लीट की और उसके बाद सेंटर फॉर डेवलपमेंट आफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग महाराष्ट्र से कंप्यूटर प्रोग्रामिंग का कोर्स किया। उन्हें बचपन से ही कंप्यूटर्स और नए नए गैजेट चलाने का बहुत शौक था।
असली नाम | रंजीत कुमार |
निक-नाम | गीकी रंजीत (GeekyRanjit) |
प्रोफेशन | यूटूबर, वेब डेवलोपर (Web Developer) |
Geekyranjit Wiki
जब कोई बंदा बिना किसी लालच के अपने पैशन की तरफ ध्यान दें और अपने काम को इंजॉय करें तो उसे सक्सेसफुल होने से कोई नहीं रोक सकता, हैदराबाद के रहने वाले रंजीत कुमार (Geekyranjit) भी ऐसे लोगों में से ही एक हैं। जहां उन्हें अपने पैशन को एक्सप्लोर करने का मौका मिला उन्हें Tech में इतना ज्यादा इंटरेस्ट था कि वह पूरी रात-रात भर प्रोग्रामिंग किया करते थे, और उनका इंटरेस्ट नए नए गैजेट्स में भी बहुत था, यहां तक कि उनके दोस्तों को कुछ भी नया लेना होता था तो वह सब रंजीत से discuss करके ही चीज़े लेते थे, रंजीत के इतने ज्यादा पैशन की वजह से उनके दोस्तों ने उनका नाम Geek रखा हुआ था।
यह भी पढ़े :- Gaurav Taneja Biography in Hindi
Geekyranjit Official Website
कॉलेज खत्म होने के बाद वह वेब डेवलपर बन गए और उनके काफी सारे क्लाइंट भी बन गए, जिनमें से मैक्सिमम यूएसए USA से बिलॉन्ग करते थे उन्हें नए नए गैजेट्स का शौक तो था ही तो उन्होंने सोचा क्यों ना एक वेबसाइट बनाई जाए जिसमें प्रोडक्ट के Review पोस्ट हो और उन्होंने 2007 में नाम से Tech2buzz.com [Geekyranjit official website] नाम से एक वेबसाइट बनाई, जिस पर वह लेटेस्ट Gadgets के रिव्यु पोस्ट करने लगे।
रंजीत की शुरू से ही एक बहुत अच्छी आदत रही है जिसकी वजह से लोग उनके काम को इतना पसंद करते हैं और वह है उनका काम करने का तरीका वह कभी भी अपने viewers को गलत इंफॉर्मेशन नहीं देते थे, चाहे उन्हें इस प्रोडक्ट को टेस्ट करने में 20 दिन ही क्यों ना लग जाए और यही वजह थी Tech2buzz.com उस वक्त की बहुत अच्छी वेबसाइट में से एक बन चुकी थी।
फिर 2008 उन्होंने YouTube चलाना शुरु किया उसमे वह टेक से रिलेटेड काफी चीज़े देखने लगे इसी दौरान उनकी नजरों में Techno Bufaalo नाम का एक चैनल आया उस वक्त तक वह भी कुछ ज्यादा अच्छी क्वालिटी कंटेंट अपलोड नहीं करता था, लेकिन उसको देखकर रंजीत को इंस्पिरेशन मिलीकी जब यह कर सकता है तो मैं क्यों नहीं कर सकता, उसके बाद उनके मन में thought आया कि मेरे से वेबसाइट पर लिख देने से ऑडियंस को प्रोडक्ट के बारे में फील तो होता नहीं तो मैं इसकी एक वीडियो बनाकर डाल दू जल्दी मेरा काम हो जाएगा और लोगो को आसानी से चीज़े भी समझ में आएगा और इसके साथ
Geeky Ranjit YouTube
उन्होंने जनवरी 2011 में अपना यूट्यूब चैनल की शुरुआत की उनके सामने सवाल था कि चैनल का नाम क्या रखा जाए और क्योंकि उनके दोस्त उन्हें Geek कहते थे तो उन्होंने अपने चैनल का नाम GeekyRanjit रख दिया जब उन्होंने यह चैनल स्टार्ट किया तब भी नहीं था इसका मतलब कि रंजीत ने बिना किसी लालच के काम की शुरुआत की जिसमें उनको मजा आता था उन्होंने अपना पहला रिव्यु Asus के एक राऊटर Router का किया लेकिन उस पर कुछ खास रिस्पांस नहीं मिला, उसके बाद उन्होंने अगले 6 महीने तक बहुत कंपनी को Sponsership सपोर्ट के लिए ईमेल भेजे लेकिन कहीं से कोई जवाब नहीं आया ऐसी कंडीशन में अगर और कोई होता तो सब कुछ बंद करके घर में बैठ जाता या फिर कुछ और काम करता।
लेकिन रंजीत तो सिर्फ अपनेपन की वजह से वीडियो बनाते थे और यही वजह थी कि वह मैदान में डटे रहे 6 महीने के बाद उन्होंने Companies को कांटेक्ट करना ही बंद कर दिया और अपने खुद के पैसों से Gadgets खरीद कर Review करने लगे, शुरू के 1 साल में उनके चैनल पर सिर्फ 1607 है लेकिन उन्हें नए गैजेट्स को review करने में कितना मजा आता था कि शुरू के 3 साल उन्होंने खुद के पैसे लगाकर प्रोडक्ट खरीदे और उनके और उसकी वजह से उन्हें दुनिया भर की ऑडियंस पसंद करती है।
यह भी पढ़े :- Carryminati Biography in Hindi
Geekyranjit Bio
Geekyranjit का असली नाम रंजीत कुमार है उनके दोस्तों ने उनका निकनेम Geeky रखा था जिस वजह से उन्होंने यूट्यूब स्टार्ट करते वक्त अपना नाम की किरनजीत रखा।
Personal Life Information
Date of Birth Year | 1977 |
Age (as in 2020) | 43 |
Birth Place | Hyderabad, India |
Nationality | Indian |
Educational Qualification | College Centre of Development of Advance Computing, Maharashtra B.com (hons.) Diploma in Computer Programming |
Hometown | Hyderabad, India |
Debut YouTube: | 2011 (First Review on Asus Router) |
प्रोफेशन profession
Geekyranjit पेशे से यूट्यूब पर और वेब डेवलपर है
फिजिकल स्टेटस एंड मोर Physical Status & More
Height
geekyranjit की हाइट 178 सेंटीमीटर है और फीट में 5 फुट 10 इंच उनकी हाइट है।
Weight
Geekyranjit का वजन 70 किलोग्राम है और पाउंड के हिसाब से 154lbs है
हॉबीज Hobbies
रंजीत कुमार को ट्रैवल करना बहुत ही ज्यादा पसंद है, साइंस रिलेटेड यूट्यूब videos भी उनको काफी पसंद है।
Geekyranjit Net Worth
Geekyranjit Income
Geekyranjit Net Worth, एक अनुमान के मुताबिक उनकी महीने की इनकम 10 से 12 Lakh per month के बीच है उनकी इनकम का जरिया यूट्यूब (Google AdSense), एफिलिएट मार्केटिंग, और पेड़ स्पॉन्सरशिप है।
Geekyranjit House
Geekyranjit का घर हैदराबाद में स्थित है।
कार कलेक्शन Car Collection
रंजीत कुमार के पास एक होंडा सिविक गाड़ी है जिसकी कीमत 1500000 के लगभग है।
Geekyranjit Wife, Family
Geekyranjit के अलावा उनकी फैमिली में उनकी पत्नी और एक प्यारी सी बेटी भी है।
यह भी पढ़े :- Technical Guruji Biography in Hindi
1 thought on “Who is Geekyranjit in Hindi? GeekyRanjit Net Worth, Wiki, Wife, House”