हेलो दोस्तों आज मैं आपको हाईसेंस टॉरनेडो (Hisense Tornado 4K) के बारे में बताऊंगा, हाईसेंस भारत में जल्द ही एक नई सीरीज Hisense Tornado N को रिलीज करने वाला है। इस सीरीज में कंपनी ने सिर्फ दो साइज अनाउंस की है पहला है, 65 इंच 4K टीवी और दूसरा 55 इंच 4K टीवी। तो चलिए अब मैं आपको इनकी पूरी डिटेल्स बताता हूँ।
इन टोर्नाडो टीवी का मेन आकर्षण इनका 102 व्हाट का जेबीएल साउंड (JBL Soundbar) बार है जो इन टीवी में इंटीग्रेटेड होगा इन टीवी का नाम टंर्नाडो इसलिए रखा गया है क्योंकि कंपनी बताना चाहती है कि इन टीवी का ऑडियो काफी पावरफुल होने वाला है। यह तो पक्का है इन टीवी का ऑडियो लाजवाब होगा, क्योंकि किसी भी कंपनी के टीवी में इतने पावर का साउंड बार देखने को नहीं मिला है, और फिर जेबीएल के साउंड बार की ऑडियो क्वालिटी तो ऐसे भी बहुत ही अच्छी होती है इन टीवी में टोटल 6 स्पीकर मिलेंगे जिनमें से चार फुल रेंज और 2 हाई फ्रीक्वेंसी स्पीकर्स होंगे। इसके अलावा यह टीवी डॉल्बी एटमॉस (Dolby Atmos) के साथ आएंगे क्योंकि यह टीवी फुल ऑडियो आउटपुट के साथ आएंगे तो इन टीवी में आपको कुछ हद तक डॉल्बी एटमॉस इफेक्ट सुनने को मिल जाएगा।
डिजाइन Hisense Tornado 4K TV Design
यह टीवी ब्लैक बेज़ेल और ग्रे मैटेलिक स्टैंड के अलावा अल्ट्रा स्लिम बेज़ेल के साथ आएंगे। इस टीवी मे पिक्चर परफॉर्मेंस बनाने के लिए इसमें कुछ अच्छी स्पेसिफिकेशंस नहीं दी गई है, सारी स्पेसिफिकेशंस वही है जो इनके दूसरे लोवर रेंज मॉडल में दी गई थी जोकि थोड़ा निराशाजनक है। इन टीवी में डॉल्बी विजन (Dolby Vision), HDR10 और एचएलजी (HLG) सपोर्ट देखने को मिल जाता है।
मगर कंपनी ने ब्राइटनेस के बारे में कहीं बताया नहीं है, किसी भी टीवी की पिक्चर क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी उसकी अच्छी ब्राइटनेस होती है, पिक्चर क्वालिटी को अच्छा बनाने के लिए 65 इंच की बड़ी स्क्रीन पर कम से कम 700nits की ब्राइटनेस चाहिए होती है। इन टीवी में आपको लोकल डिमिंग नहीं दी गई है, बल्कि यूएचडी डिमिंग है जिसका मतलब इनमें फुल ऐरे एलईडी बैकलाइटिंग (full-Array Led backlighting) नहीं दी गई है। पिक्चर क्वालिटी अच्छी होने के लिए लोकल डिमिंग का होना बहुत जरूरी होता है। इन दोनों टीवी में आपको depth inhancer, noise reduction & smooth motion भी दिया गया है, लेकिन सोनी की मोशन-फ्लो टेक्नोलॉजी के अलावा कोई भी टेक्नोलॉजी मोशन ब्लर(MOTION-BLUR) को रोक नहीं पाती।
Hisense Tornado TV Specifications
यह हाईसेंस टीवी एंड्राइड 9.0 OS के साथ आएगा, इस टीवी में आपको 2GB रैम और 16GB के इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल जाएगी, इन दोनों ही टीवी का प्रोसेसर quad-core हे और ग्राफिक प्रोसेसर माली (MALI) 480 MP GPU दिया गया है, इन टीवी में आपको गूगल प्ले स्टोर मिल जाएगा और इन टीवी में आप बाहर के ऐप्स भी डाउनलोड कर सकते हैं। यह टीवी गूगल असिस्टेंट के साथ आएंगे और इनके साथ आपको वॉइस कमांड रिमोट दिया जाएगा। यह टीवी अपने लो इनपुट लेग के कारण गेमिंग के लिए काफी अच्छा ऑप्शन होंगे। इनमें आपको स्पोर्ट्स मोड और गेमिंग मॉड भी मिलेगा। इन हाई सेंस टीवी में आपको ड्यूल बैंड वाईफाई और ब्लूटूथ वर्जन 5.0 के साथ दो यूएसबी पोर्ट तीन एचडीएमआई 2.0 कंप्लाइट जिसमें से एक eARC पोर्ट्स दिया जाएगा।
Hisense Tornado 4K 55A73F Full Specifications
Brand | Hisense |
Model | Tornado 4K 55A73F |
Launch | 24th December 2020 |
Display Size | 55 inch |
Color | Black |
Resolution | 3840×2160(pixels) |
Series | Tornado 4K |
Number Of Cores | Quad-Core |
RAM | 2GB |
Storage | 16GB |
NO of HDMI Port | 3 |
NO of USB Port | 2 |
Audio Features
Number of Speakers | 6 |
Sound Technology | JBL |
Speaker Output RMS | 102 |
Hisense Tornado TV Price in India
55-इंच का मॉडल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा जिसमें Amazon, Reliance Digital, TataCliQ और Flipkart 24 दिसंबर से शुरू होंगे, जबकि 65-इंच डिस्प्ले वाला वेरिएंट बाद में Q1 2021 में आएगा। 55-इंच का Tornado 4K परिचयात्मक बिक्री के दौरान टीवी की कीमत 44,990 रुपये है।