Mi QLED Tv 4K 55 inch (L55M6) Full Specification, Price, Review in Hindi

Advertisements

शाओमी (Xiaomi) ने अपना नया टीवी लॉन्च कर दिया है यह है मी क्यूलेड टीवी (MI QLED TV 4K 55 inch) की स्क्रीन के साथ में आता है, और जैसे कि मैंने कहा यह एक प्रीमियम सेगमेंट मे आता है। वैसे ये टीवी इंटरेस्टिंग फीचर्स के साथ में आता है, लेकिन इसके पहले ये समझना बहुत ही जरूरी है कि QLED होता क्या है?
क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी (QUANTUM DOT TECHNOLOGY).

मार्केट में अलग-अलग प्रकार के टीवी उपलब्ध है एलसीडी (LCD) है, एलईडी (LED), क्यूएलईडी (QLED) हैं, ओएलईडी (OLED) तो इन टेक्नोलॉजी में अंतर क्या है, ये जो एलसीडी और एलईडी टीवी है ज्यादा करके आपने देखा हुआ कि मार्केट में यह टीवी चलते हैं, क्योंकि यह सस्ते होते हैं वैसे एलसीडी और एलईडी में एलईडी टीवी बेहतर है लेकिन जो एलईडी टीवी है यह बेसिकली एलसीडी टीवी है जहां पर जो एलसीडी पैनल है उसे एलिमिनेट करने के लिए एलईडी का उपयोग किया जाता है।

Advertisements

और यह जो क्यू एलइडी है एक तरफ से एडवांस तरह की एलसीडी एलईडी टीवी है, ये ज्यादा ब्राइट है और आपको बेहतर परफॉर्मेंस देने वाले हैं खास करके अगर आप एलसीडी एलईडी के साथ में तुलना करे तो और जो ओलेड टीवी है वह अलग ही कैटेगरी के हैं। ओलेड टीवी में आपको परफेक्ट ब्लैक्स (Blacks) देखने को मिलता है तो मार्केट में आपको यह तीन टाइप के टीवी मिलने वाले हैं।

लेकिन जब कभी आप टीवी खरीदते हैं, पहले तो यह आप नोट कीजिए कि आप जो टीवी है उसे किस रूम में यूज़ करने वाले हैं, और आपने वहां पर पहले कोई टीवी उपयोग किया होगा तो आपको बेहतर आइडिया मिल गया होगा कि मुझे टीवी है उसमें रिफ्लेक्शन आ रहा है या नहीं क्योंकि ज्यादातर भारतीय घरो में इनमें खास करके जिस रूम में टीवी होता है उसमें सबसे बड़ा प्रॉब्लम होता है कि वहां पर एक विंडो होगा या खासकर के आप मॉर्निंग में देखते हैं तो स्क्रीन पर आपको बहुत ज्यादा लाइट रिफ्लेक्शन दिख रहा होगा।

Advertisements

तो अगर आपका इस टाइप का जरुरत है तो इसके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है क्यू एलइडी टीवी (MI QLED TV), क्योंकि यह सबसे ज्यादा ब्राइट होता है और खासकर भारतीय घरो के लिए यह एक बेहतर ऑप्शन है लेकिन यह थोड़ा सा महंगा हो जाता है अगर आप एलसीडी एलईडी के साथ में कंपैरिजन करें तो, तो यह मी mi qled एलइडी 4K स्मार्ट टीवी कैसा है? चलिए जानते हैं इसके बारे में, लेकिन इससे पहले कुछ बाते आपको पता होनी चाहिए।
1) वॉल माउंट किट आपको बॉक्स में नहीं मिलता है आपको यह अलग से खरीदना पड़ता है।
2) जब भी आप टीवी खरीदें इंस्टॉलेशन हमेशा कंपनी के बंधुओं से ही कराएं।

Xiaomi MI Q1 QLED TV 55 inch Review

Advertisements

मी क्यूलेड टीवी आता है थिंन बैजल (Thin Bezel) डिजाइन, एलमुनियम फ्रेम, और मेटल बेस स्टैंड के साथ इस टीवी के अंदर आपको 4K अल्ट्रा एचडी 3840*2160 का रेजोल्यूशन और 60hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा विद रियलिटी फ्लो टेक्नोलॉजी (Reality Flow Technology) आखिर यह टेक्नोलॉजी है क्या?

Advertisements

यह एमएएमसी (MEMC) की तरह काम करती है, लेकिन क्या आपको मोशन ब्लर (Motion blur) बिल्कुल भी नहीं दिखेगा? एक्शन सीन में, बिल्कुल दिखेगा और यह टेक्नोलॉजी 60hz पर काम करती है परफेक्ट नहीं है। मी क्यूलेड टीवी (MI QLED TV) के अंदर आपको मिलता है 8Bit+FRC VA Dled Qled Panel जिस की ब्राइटनेस चली जाती है 350 nits तक, यह पैनल सपोर्ट करता है HDR10, HDR10 प्लस, एचएलजी (HLG) और डॉल्बी विज़न (Dolby vision) को। इस पैनल की कंट्रास्ट रेशियो है 4500:1 की। यह टीवी आता हे VIVID Picture Engine टेक्नोलॉजी के साथ और इसके अंदर आपको एनटीएससी (NTSC) मिलता है 100% का। इस टीवी के अंदर आपको भी मिलेगा

Smart TVMi QLED TV 4K 55-inch (L55M6) Full Specifications

SeriesMi TV Q1
Display55-inch
Model NameL55M6-EQG
Launch Year2020
Screen TypeQLED
Resolution StandardUltra-HD (3840×2160)
OSAndroid 10
Smart TVYes
Market Status ReleasedLaunched 16th December 2020
Number of Coresquad-core
ProcessorMediaTek MTK9611 (Cortex A55)
RAM2GB
Storage Capacity32GB
Supported AppYoutube,Netflix,Hotstar,Amazon Prime Video
No of HDMI Port3
No of USB Port2
Number of Speakers6
Speaker Type4 full range drivers, 2 tweeters
Speaker Output RMS
30W
Supported Audio FormatsDolby Audio, DTS-HD
Refresh Rate 60(Hz)
HDR SupportHDR10,HDR10+,Dolby Vision,HLG
MI QLED TV 55 Inch

सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर (Software & Hardware)

सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर की बात करें तो इस टीवी के अंदर आपको एंड्राइड 10 out-of-the-box मिलेगा Patch-wall 3 फ्री ऑन टॉप और इस टीवी के अंदर आपको गूगल क्रोमकास्ट और मीरा कास्ट की सपोर्ट भी देखने को मिलेगा इस टीवी के अंदर आपको cortex A55 CPU और Mali G52 MP2 GPU भी मिलेगा और इसके अंदर ऑटो लेटेंसी मोड है। इसमें आपको 5 मिली सेकंड (5ms) का रिस्पांस देखने को मिलेगा। टीवी के अंदर आपको 2 जीबी की रैम और 32GB की स्टोरेज मिलेगी जिसमें से 24 जीबी आपके लिए उपलब्ध होगी।

Advertisements

साउंड (Sound)

क्यूलेड टीवी के अंदर 30 व्आट के डाउन फायरिंग बॉक्स स्पीकर यूनिट्स मिलते हैं जो कांबिनेशन है चार स्पीकर और दौ ट्वीटर्स का और यह बहुत अच्छी बात है क्योंकि ट्वीटर्स की मौजूदगी की वजह से आपको vocals बहुत अच्छे से सुनाई देंगे। लेकिन क्या आपको सिनेमैटिक ऑडियो टीवी से देखने को मिलेगी? बिल्कुल भी नहीं उसके लिए आपको साउंड बार या होम थिएटर पर ही डिपेंड रहना पड़ेगा। यह स्पीकर सेटअप सपोर्ट करता है डॉल्बी ऑडियो (Dolby audio) और dts-hd.

अब बात करते हैं कनेक्टिविटी ऑप्शंस की और मी क्यूलेड टीवी (MI Q1 TV) की जो बेस्ट बात है वह है इसकी एचडीएमआई ऑप्शंस (HDMI Options), इस टीवी के अंदर आपको तीन HDMI पोर्ट्स मिलेंगे और तीनों 2.1 पोर्ट्स है ओर उस मे एक पोर्ट (1eARC) सपोर्ट करता है। इस टीवी के अंदर आपको एक ऑप्टिकल ऑडियो पोर्ट और एक हेडफोन जैक भी देखने को मिलेगा विद ब्लूटूथ 5.0 (Bluetooth 5.0) विद ड्यूल बैंड वाईफाई (Dualband Wifi).
इस टीवी के अंदर वही पुराना ब्लूटूथ रिमोट कंट्रोल मिलता है जो हमें हर MI टीवी के साथ मिलता है और उसके अंदर हमें अमेजॉन प्राइम (Amazo Prime), और नेटफ्लिक्स (Netyflix) की हॉट keys भी मिलती है और यह रिमोट कंट्रोल मिनीमिलसटिक डिजाइन के साथ होते हुए भी गूगल वॉइस असिस्टेंट को सपोर्ट भी करता है।

Advertisements

ऑडियो (Audio)

Number of Speakers6
Speaker Type4 full range drivers, 2 tweeters
Speaker Output RMS30W
Supported Audio FormatsDolby Audio, DTS-HD
MI QLED TV 4K 55 Audio

MI QLED TV 55 inch Price in India

इस 55 इंच 4K टीवी को आप खरीद सकते हैं मात्र 55000/- में।

Leave a Comment