स्वागत है आपका हिंदी पीसी दुनिया ब्लॉग में, आज हम आपको बताएंगे कि MX Player kya hai? और एमएक्स प्लेयर किस देश का है? इसमें हम जानेंगे यह किस प्रकार से हमारे काम आता है, और इसके अंतर्गत हमें क्या-क्या सुविधाएं मिलती है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि इस ऐप को यूज करने वाले यूजर्स को यह डर रहता है कि यह ऐप हमारे डिवाइस को किसी भी प्रकार से नुकसान तो नहीं पहुंचाएगा या फिर यह सेफ है या नहीं हमारे डिवाइस के लिए, तो आज हम आपका एमएक्स प्लेयर की पूरी जानकारी देंगे और बताएंगे यह क्या है? और हमारे किस प्रकार से हमारे काम आ सकता है और क्या क्या सुविधा इसके अंतर्गत हमें दी जाती है।
Table of Contents
MX player kya hai? एमएक्स प्लेयर किस देश का है?
तो चलिए आपको बताते हैं की MX Player kya hai? एमएक्स प्लेयर एक म्यूजिक और वीडियो प्लेयर है, इसे 18 जुलाई 2011 में एमएक्स मीडिया एंड एंटरटेनमेंट (j2 interactive) ने लांच किया था और यह एक भारतीय ऐप है। इस समय एमएक्स प्लेयर के 500 मिलियन ग्लोबल यूजर्स है। पहले हम सभी इस ऐप का इस्तेमाल बस म्यूजिक और वीडियो देखने के लिए किया करते थे, पर एमएक्स प्लेयर के अपग्रेड होने के बाद हमें इस ऐप के अंतर्गत काफी सारी और सुविधाएं मिल रही है। जिस कारण इसके यूजर्स भी दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं हम एमएक्स प्लेयर के अंतर्गत कई सारी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
How to earn money from MX Player Games? एमएक्स प्लेयर गेम
यदि आप भी पैसे कमाना चाहते हैं, तो यहां पर हम आपको एक ऐसा अच्छा तरीका बताएंगे, जहां पर आप गेम खेल कर पैसा कमा सकेंगे। जैसे कि एमएक्स प्लेयर गेम में आपको गेम खेलने का पैसा दिया जाता है। और यदि आपका वहां पर स्कोर High रहता है, तो आप उस से पैसे कमा सकते हैं। यदि आप भी चाहते हैं कि आप घर बैठे थोड़ा बहुत पैसा कमा लें, तो आपके लिए MX Player बहुत अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
MX Player se paise kaise kamaye in Hindi
सबसे पहले तो आपके मोबाइल में MX Player ऐप होना इसके लिए बहुत जरूरी है, जिसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
Step 1: डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें Sign Up करना होगा, जिसे आप अपने फेसबुक अकाउंट या गूगल अकाउंट तथा फ़ोन नंबर एवं अन्य माध्यमों के द्वारा साइन अप कर सकते हैं।
Mx Player में Sign Up करते ही 100 Coins आपके अकाउंट में क्रेडिट हो जायेंगे।
Step 2: इसके बाद आपको ऐप के अंदर खेल का icon बना हुआ दिखेगा, उसमें जाकर आपको अभी सारे कंटेस्ट दिखाई देंगे जिसमें आपको गेम खेलने हैं और प्वाइंट्स कमाने हैं।
इस तरीके से आप गेम खेलकर पैसे कमा सकते है।
MX Player से पैसे कैसे Transfer करे 2021?
एम एक्स प्लेयर से पैसे Transfer करने के लिए आपका पेटीएम अकाउंट होना जरूरी है। इसके बाद आपको पेटीएम को MX Player के ऐप से लिंक करके पैसे भेज सकते हैं। तथा पैसे निकालने के लिए MX Player में कम से कम ₹10 का होना बहुत ही जरूरी है।
MX Player ke 5 Hidden Features
हमने इन सभी फीचर्स के बारे में नीचे जानकारी दी है।👇
1) Look & feel
इसके अंदर हम इंसाइड प्लेयर या होम का कलर कॉम्बिनेशन अपने हिसाब से जैसे हमें पसंद है वह कर सकते हैं। उसके अंदर के जो प्लेयर और बाहर के लिए थीम जो कि इसके अंदर पहले से ही दिए गए हैं हम इसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं जो की सेटिंग में जाकर आपको लिस्ट टीम के नाम से मिल जाएगा यहां से हम इसे अप्लाई कर सकते हैं।
2) Use as a Music Player
इसके अंतर्गत हम MP3 सॉन्ग प्ले कर सकते हैं इसके चलते आपको किसी भी दूसरे म्यूजिक प्लेयर की जरूरत नहीं पड़ेगी एमएक्स प्लेयर का यह फीचर इससे सबसे ज्यादा खास बना देता है, और यूजर्स को अपनी तरफ आकर्षित करता है।
3) Online Network Streaming
इसके द्वारा हम ऑनलाइन वीडियो और मूवीस को स्ट्रीम कर सकते हैं इसके इस्तेमाल के लिए यह आपको इस ऐप के अंदर जाकर राइट साइड में दिए गए तीन डॉट प्रेस करके पहले नंबर पर ऑप्शन मिल जाएगा।
4) Play Music in Background
एमएक्स प्लेयर के इस ऑप्शन से आप किसी भी सॉन्ग व वीडियो को बैकग्राउंड में चला सकते हैं इसमें आप अपने फोन का स्क्रीन ऑफ कर के भी इसे प्ले कर सकते हैं।
5) Hide Video File and Folder
यह फीचर काफी अच्छा है इसके अंतर्गत हम वीडियो फाइल या किसी भी फोल्डर को Hide कर सकते हैं, Hide करने के लिए हमें उसे कुछ समय तक टाइप करके Hold करने के बाद ऊपर दिए गए 3 Dot मिलते हैं यहां सबसे नीचे hide का ऑप्शन मिलता है जिस पर क्लिक करके हम इन्हें Hide कर सकते हैं।
अगर आप इन्हें दोबारा देखना चाहते हो तो आपको अपने प्लेयर की सेटिंग में जाकर लिस्ट के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद यह नीचे शो हिडन फाइल एंड फोल्डर का ऑप्शन दिया गया होगा जिसे इनेबल करने पर आपको यह सभी hidden फाइल दिखने लगेगी।
Conclusion
MX player काफी पॉपुलर ऐप है जिसके अंतर्गत आपको बहुत से फीचर्स और ऑप्शन मिलते हैं और इसके अपग्रेड होने के बाद यह और भी बेहतरीन बनता जा रहा है। इस प्रकार दी गई जानकारी से आप समझ गए होंगे कि MX Player kya hai? MX player me paise kaise kamaye? और इसके अंतर्गत जो भी फीचर्स दिए गए हैं और हमें इन्हें कैसे यूज कर सकते हैं और यह हमारे किस काम आता है।