Neha Kakkar Biography in Hindi, Husband Age | नेहा कक्कड़ हाइट इन इंच

Advertisements

Neha Kakkar Biography in Hindi: में दोस्तों आज हम आपको एक टॉप रेटेड सिंगर के बारे में बताएंगे, जो कि आज के टाइम पर भारत की नंबर वन सिंगर है, और जो अपनी मेहनत के दम पर लोगों के दिल में जगह बना चुकी है, वह और कोई नहीं मोस्ट ब्यूटीफुल क्यूट चार्मिंग लिटिल गर्ल नेहा कक्कर (Neha Kakkar) है। आज हम आपको उनकी पूरी बायोग्राफी बताएंगे, जिसमें हम उनकी लाइफस्टाइल, नेहा कक्कड़ हाइट इन इंच, फैमिली, Neha Kakkar Husband Age, जन्म स्थान, सैलरी के बारे में बताएंगे।

नेहा कक्कड़ बायोग्राफी (Neha Kakkar Biography in Hindi)

नेहा कक्कर एक पार्श्व गायिका है, उनका असली नाम नेहा कक्कर (Neha Kakkar) है, और उनका निकनेम नेहा है। वह प्रोफेशन से एक्ट्रेस, सिंगर और रियलिटी शो में जज है।

Advertisements

नेहा कक्कड़ 1 मीडियम क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करती थी, और उन्होंने काफी स्ट्रगल किया है, वही मैं आपको बता दूं कि वह पहले जगराता में भजन गाया करती थी और उन्होंने कॉमेडियन टीवी शोज में भी काम किए हैं लेकिन कॉमेडियन बनके नेहा की किस्मत नहीं चल पाई और यह बात बहुत कम लोगों को पता होगी कि नेहा कक्कर भी बॉलीवुड मूवी में काम कर चुकी हैं। नेहा कक्कड़ ने 2011 में बॉलीवुड की फिल्म इसी लाइफ में (Isi life mein) मैं काम किया था।

नेहा कक्कड़ हाइट इन इंच, एज – Neha Kakkar Height, Weight, Age, Birthday

जन्म (नेहा कक्कर एज) – नेहा कक्कर का जन्म 6 जून 1988 को ऋषिकेश उत्तराखंड में हुआ था, वह देखने में काफी सुंदर है बॉलीवुड में उन्हें सेल्फी क्वीन के नाम से पुकारा जाता है और इस समय नेहा कक्कर की एज (Neha Kakkar age) 32(as 2020) वर्ष है। नेहा कक्कड़ हाइट इन इंच 58.3″ inch (Neha Kakkar Height) 4 फीट 9 इंच है, और उनका वजन 46 किलोग्राम (101 पाउंड) है।

Advertisements

उनकी स्कूली शिक्षा न्यू होली पब्लिक स्कूल, दिल्ली से हुई है, इन्होंने अपनी पढ़ाई सिर्फ ग्यारहवीं क्लास तक की है, क्योंकि इनको अपना कैरियर सिंगिंग के क्षेत्र में बनाना था, इस वजह से इन्हें अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी।
यह भी पढ़े :- Greta Thunberg Biography in Hindi

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar Indian Idol)

Neha Kakkar Indian Idol

नेहा कक्कड़ ने अपने करियर की शुरुआत इंडियन आइडल(2005-06) से की थी, पर वह इस शो में ज्यादा आगे तक नहीं जा पाई, पर तब किसे पता था जिस शो से बाहर हुई है, उसी शो में यह जज बन के फिर वापसी करेंगे। 2005-6 में इंडियन आइडल से आउट होने के बाद इन्होंने 2008 में एक सिंगिंग एल्बम “नेहा द रॉकस्टार” लॉन्च किया, यह एल्बम बहुत ही ज्यादा हिट रहा, इस एल्बम को लोगों ने बहुत ही ज्यादा पसंद किया और उनको भारतीय संगीत उद्योग में उन्हें अपार लोकप्रियता मिली। इस एलबम के कारण नेहा की लोकप्रियता भी काफी पॉपुलर होने लगी।

Advertisements

नेहा कक्कड़ के गाने (Neha Kakkar Songs)

इसके बाद नेहा कक्कड़ ने काफी गाने (Neha Kakkar Songs) गाए लेकिन उन्हें फिर वैसे ही लोकप्रियता नहीं मिली, फिर नेहा ने अपनी लोकप्रियता 2012 में सेकंड हैंड जवानी गाना गा के बनाई, यह गाना बहुत ही सुपर हिट रहा तथा इस गाने की वजह से नेहा कक्कर की लोकप्रियता भी काफी बढ़ने लगी और उनका नाम टॉप सिंगर्स में लिया जाने लगा।

और फिर 2013 में उन्होंने हनी सिंह के साथ यारियां (Yaarian)फिल्म के लिए सनी- सनी Sunny Sunny नामक गाना गाया,उसके बाद तो उनके एक के बाद एक सुपरहिट गाने आते गए और लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाते गए जैसे कि काला चश्मा(kala chasma) दिलबर(Dilbar) आंख मारे(aankh maare) कोका कोला (coca cola)ओ साकी साकी(o saki saki) गर्मी (Garmi) इत्यादि। ऐसे गानों से नेहा कक्कड़ ने अपनी एक अलग ही पहचान बनाई।
यह भी पढ़े :- Carryminati Biography in Hindi

Advertisements

नेहा कक्कर की फैमिली (Neha Kakkar Family)

neha kakkar family
Neha Kakkar Family

अब हम आपको नेहा कक्कर की फैमिली (Neha Kakkar Family) के बारे में बताते हैं, उनके परिवार में उनके अलावा उनके माता-पिता उनकी एक बहन और एक भाई है।उनके फादर का नाम है ऋषिकेश कक्कर, जो एक गैर सरकारी संस्था में काम करते हैं और इनकी माता का नाम है नीति कक्कर वह एक ग्रहणी है और इनकी एक बहन भी है जिनका नाम है सोनू कक्कर वह भी अपनी बहन की तरह ही गायिका है ,

Advertisements

नेहा कक्कर का भाई कौन है? (Neha Kakkar Brother)

नेहा कक्कर के एक भाई है जिनका नाम टोनी कक्कड़ है जो कि एक गायक और म्यूजिक डायरेक्टर है।

Advertisements

नेहा कक्कड़ की पर्सनल लाइफ से जुड़ी रोचक जानकारी (Neha Kakkar Personal Life)

  • नेहा कक्कड़ ने कभी शराब को हाथ नहीं लगाया है।
  • उनकी राशि मिथुन है।
  • उनके पसंदीदा अभिनेता शाहरुख खान है।
  • उनकी पसंदीदा अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडिस है।
  • उनकी पसंदीदा फिल्म द शौकीन है।
  • उनके पसंदीदा संगीतकार, ए आर रहमान ,बोहेमिया, शानू डोनाल्ड ,यो यो हनी सिंह और न्यवान है।
  • उनकी आंखों का रंग भूरा है।
  • वह एक गाने के ₹10 लाख तक चार्ज करती है।

नेहा कक्कर इंस्टाग्राम अकाउंट(Instagram Account)

नेहा कक्कर का इंस्टाग्राम अकाउंट https://www.instagram.com/nehakakkar इस तरह से है। आप इस दिए गए लिंक को क्लिक करके सीधा उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर पहुंच जायेंगे।

कार कलेक्शन Car Collection

neha kakkar car collection
Neha Kakkar Car Collection

अब हम आपको इनकी कारों के बारे में बताएंगे। इनकी फर्स्ट कार है ऑडी q7 (Audi Q7) जिसकी कीमत है 81लाख* रुपए।
और इनके पास जो दूसरी कार है वह है mercedes-benz gls350d जिसकी कीमत है 90 लाख* रुपए। और इनके पास है एक टोयोटा फॉर्च्यूनर भी है,जिसकी कीमत ₹35 लाख*रुपए है।

Advertisements

नेहा कक्कड़ की नेट वर्थ (Neha Kakkar Net Worth)

नेहा कक्कड़ की नेट वर्थ (Neha Kakkar Net Worth) है लगभग ₹28 करोड़ रुपए, जिसमें यह एक गाने के लगभग 10 लाख, और एक कंसर्ट के ₹60 लाख रुपए, और पर एपिसोड जज करने के ₹5 लाख रुपए लेती है।

नेहा कक्कड़ की शादी कब और किसके साथ हुई? (Neha Kakkar Marriage, Husband)

neha kakkar marriage
Neha Kakkar Marriage

भारत की सबसे प्रसिद्ध गायिका नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत सिंह से शादी (Neha Kakkar Marriage) की है। नेहा की शादी 24 अक्टूबर 2020 हुई है। नेहा कक्कर ने हाल ही में अपनी रोका सरेमनी की वीडियो शेयर करी थी।जिसमे दोनों साथ में डांस करते हुए नज़र आरे थे। रोका सेरेमनी में नेहा ने पिंक कलर की शिमरी ड्रेस पहना था, वहीं रोहन ने पीच और क्रीम कलर का कुर्ता-पायजामा पहना था. उन्होंने नेहा के ड्रेस की मैच की पगड़ी बांधी थी. अपनी रोका सेरेमनी में दोनों ही बहुत प्यारे लग रहे थे।

Advertisements

Neha Kakkar Husband Age

रोहनप्रीत का जन्म 1 जनवरी 1994 को पटिआला में हुआ था। 2020 के हिसाब से Neha Kakkar husband की age 26 साल है।

वर्तमान में नेहा कक्कड़ ज़ी टीवी के शो इंडियन आइडल सीजन में जज की भूमिका में है। आशा करते है की आपको नेहा कक्कड़ हाइट इन इंच, बायोग्राफी पसंद आई होगी
यह भी पढ़े :- Priyanka Meher Biography in Hindi

Advertisements

2 thoughts on “Neha Kakkar Biography in Hindi, Husband Age | नेहा कक्कड़ हाइट इन इंच”

Leave a Comment