Skip to content

नई टाटा सफारी – New Tata Safari 2021Launch Date, Price in Hindi

new tata safari 2021
Advertisements

नई टाटा सफारी 2021: टाटा की आईकॉनिक एसयूवी टाटा सफारी न्यू मॉडल को 2021 में दोबारा लॉन्च कर दिया गया है, नया रूप नए रंग के साथ आज के लेख में जानेंगे नई टाटा सफारी 2021 (New Tata Safari 2021) की सारी details, इसमें कौन सा इंजन दिया गया है? उसे किस प्लेटफार्म पर बनाया गया है? कलर, प्राइसेस सब चीज आज हम आपको अपने इस लेख में।

नई टाटा सफारी 2021 न्यू मॉडल – New Tata Safari

टाटा सफारी 2021 गाड़ी अवॉर्ड विनिंग Impact Design 2.0 पर बनाया गया है, जो कि लैंड रोवर के Land Rover D8 प्लेटफार्म पर बनी हुई है यानी यह गाड़ी जितनी खूबसूरत दिखेगी उतनी ही इसकी build क्वालिटी भी अच्छी दी हुई है। 6 एंड 7 सीटर ऑप्शन मैं यह आएगी, टाटा सफारी 2021 में आपको Kryotec 2L Turbocharged का डीजल इंजन मिलेगा, 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ और 6 speed automatic मे 170 PS Power के साथ।

Advertisements

टाटा सफारी 2021 डायमेंशन – New Tata Safari Dimension

Length4661mm
Width1894 mm
Height1786 mm
Wheelbase2741 mm

इस गाड़ी में आपको 447 लीटर का बूट स्पेस देखने को मिल जाता है।

Advertisements

Tata Safari 2021 Variants

वेरिएंट की बात करेंगे तो इसमें XE base model से शुरू होगी, उसके ऊपर
XM/XMA
XT
XT+
XZ/XZA
XZ+/XZA+ (panoramic sunroof)

टाटा सफारी 2021 में आपको यह सारे वेरिएंट्स देखने को मिल जाते हैं,

Advertisements

Tata Safari 2021 Exterior

एक्सटीरियर में front सिग्नेचर टाटा की ग्रिल यूज़ है, जिसमें Signature tri-arrow chrome का यूज़ किया गया है, xenon के एच आई डी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स (HID Projector Headlamps) मिल जाएंगे जो कि ऑटोमेटिक भी है, फोग लैंप विद कॉर्नर इन फंक्शंस (Fog lamp with Cornering Function) के साथ मिल जाते हैं। Dual function Led DRL Light With Front Turn Indicators आपको मिलेंगे। Side view angle से देखने पर आपको इसमें बेहद खूबसूरत मशीन कट एलॉय व्हील्स (Alloy Wheels) देखने को मिलेंगे जो कि 18 इंच में आएंगे। Flat wheels archieves एंड प्रोटेक्टिव Side-cladding भी इस गाड़ी को स्पोर्टी लुक देंगे और साथ में आईकॉनिक Roof Rails भी दी हुई है,जिसमे टाटा सफारी की ब्रांडिंग दी गई है।

Rear profile

Rear मैं आपको बहुत ही खूबसूरत सिग्नेचर ट्विन लाइट एलईडी टेल लैंप (Signature Twin-light Led Tail Lamps) दिए गए हैं जो कि काफी sleek और स्टाइलिश लग रहे हैं, इसके अलावा टॉप में आपको शार्क फिन एंटीना, Rear wiper और rear defogger दिया गया है। इसमें आपको 50 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिल जाती है।

Advertisements

Tata Safari 2021 Interior

इंटीरियर में आपको काफी कुछ देखने को मिल जाता है, सिग्नेचर ओयस्टर व्हाइट इंटीरियर (Signature Oyster White Interior) कलर थीम दी गई है जिसमे सिगनेचर Ashwood dashboard मिलेगा, और यह Soft touch डैशबोर्ड विद एंटी रिफ्लेक्टिव के साथ दिया गया है। साथ में इसमें आपको काफी जगह सेटिंन क्रोम (Satin Chrome) पैक दिया गया है जो कि इस गाड़ी के इंटीरियर को बनाएंगे प्रीमियम। इसमें आपको लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और लेदर रैप्ड गियर मिल जाता है।

Tata Safari 2021 Features

Advertisements

टाटा सफारी 2021 के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन मिल जाता है। 7 inch कलर TFT instrument cluster डिस्प्ले मिलेगा इसमें आपको six way ड्राइविंग सीट दे रखी है, टिल्ट एंड टेलीस्कोपिक स्टेरिंग दिया गया है, rain sensing wiper, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल मिल जाता है।

Advertisements

इसके अलावा Tata Safari 2021 में आपको हाई एंड सेफ्टी फीचर्स मिल जाएंगे जिसकी लिस्ट हम आपको नीचे दी गई है।

  • All Disk Brakes
  • Electronic Parking Brake with Auto Hold
  • 6 Airbags (driver, co-driver, side Seat & curtain airbag)
  • Auto-dimming IRVM
  • Tyre pressure monitor system
  • Anti-lock braking system
  • Electronic brake force Distribution
  • Corner Stability Control
  • OFF Road ABS
  • Electronic Traction Control
  • Electronic Stability Control
  • Hill Hold Control
  • Hill desert control
  • Brake Disc wiping
  • Electronic brake Pre-fill
  • Hydraulic Fading Compensation
  • Dynamic wheel Torque by brake
  • इसके अलावा इसमें IRA intelligent real-time assist टाटा कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी दी हुई है। ऐप के द्वारा आप काफी सारे फीचर्स एंड गाड़ी को ट्रैकिंग वगैरह भी आप अपने मोबाइल के द्वारा कर पाएंगे ।

इंजन स्पेसिफिकेशन

इंजन के बारे में जानेंगे तो इसमें आपको 2.0 का Turbo Charged Engine दिया हुआ है जो कि 170ps @ 3750rpm की Max Power बनाएगा और इसमें आपको Torque 350NM @ 1750-2500 rpm का। यह 6 Speed Manual Transmission 6 स्पीड Automatic मैं आएगा इसमें आपको ड्राइव मोड्स भी मिल जायेंगे इको मोड, स्पोर्ट्स मोड, और सिटी मोड साथ ही इसमें आपको Terrain Response Mode भी मिल जाएगा as a safety normal, rough और wet.

Advertisements
Fuel Type Diesel
Max Power170ps @ 3750
Max Torque350nm @ 1750-2500
Fuel Tank Capacity50
Engine Displacement1956cc
Seating Capacity 7
Body Type SUV

साउंड

टाटा सफारी 2021 मैं आपको 8 पॉइंट 8 इंच का टच एचडी इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिल जाता है यह इन्फोटेनमेंट सिस्टम एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ आता है साथ में इनके 9 जेबीएल के स्पीकर मिल जाते है जिसमें आपको चार स्पीकर 4 tweeters + 1 subwoofer और एक एक्सटर्नल एंपलीफायर दिया गया है।

कलर

टाटा सफारी 2021 में आपको तीन कलर ऑप्शंस मिल जाएंगे,
रॉयल ब्लू (Royal blue), औरकस वाइट (Orcus White), and डेटोना ग्रे (Daytona Grey)

Advertisements

Tata Safari 2021 Price, Launch Date

What is the cost of Tata Safari 2021? टाटा सफारी 2021 की कीमत?
टाटा सफारी की कीमत: सफारी की कीमत 14 लाख रुपये से 21 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।

Tata Safari 2021 launch date?

Tata Safari की अनुमानित लॉन्च तिथि Feb 15, 2021 है।

Advertisements

तो दोस्तों यह है टाटा सफारी 2021 के कुछ टॉप मोस्ट फीचर एंड इंजन स्पेसिफिकेशन, आशा है आपको हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version