Skip to content

7 सबसे सस्ती बाइक 2023 | Sabse Sasti Bike under 60000

बजाज की सबसे सस्ती बाइक
Advertisements

सबसे सस्ती बाइक 2023: आज हम आपको कम कीमत में बिकने वाली 6 सबसे सस्ती बाइक (sabse sasti bike) के बारे में बताएंगे। तो जिन लोगों का बजट थोड़ा कम है, वह यह गाड़ी खरीद सकते हैं, यह यह बाइक सस्ती होने के साथ-साथ कम खर्चीली और आपको बेहतर माइलेज प्रदान करती है, सभी कम्पनीज की बेहतरीन बाइके इस रेंज मे देकने को मिल जाती है।

2023 में भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक सबसे सस्ती बाइक की रेंज उपलब्ध है, इन एंट्री लेवल बाइक्स की भारतीय बाजार में बहुत डिमांड है, कम कीमत में होने के कारण इनका मेंटेनेंस भी सस्ता होता है, यही वजह है कि लोग 110 सीसी की बाइक ज्यादा खरीदना पसंद करते हैं, अगर आप भी सबसे सस्ती बाइक (sabse sasti bike under 60000) खरीदने का मन बना रहे हैं तो नीचे दिए गए लिस्ट पर जरूर नजर डालें। 👇
ये भी पढ़े- सबसे सस्ती कार 2023

Advertisements

1) हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe)

सबसे सस्ती बाइक

हीरो (Hero) की सबसे सस्ती बाइक 2023 की बात करें तो हीरो एचएफ डीलक्स एक बेहतरीन मोटरसाइकिल है, इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 52,450(एक्स शोरूम दिल्ली) से शुरू हो जाती है। Hero HF deluxe मे आपको 97.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर bs -6 इंजन दिया गया है और इसका kerb weight 109 किलोग्राम है, यह गाड़ी 7.91 बीएचपी@ 8000rpm की पावर और 8.05 एनएम@ 6000rpm का टॉक जनरेट करती है, इसमें 4 स्पीड का मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है, इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 9.6 लीटर की है, इसकी सीट हाइट 805 MM और ग्राउंड क्लीयरेंस 165 MM का है और इस गाड़ी का माइलेज 65 किलोमीटर प्रति लीटर का है जो कि काफी अच्छा है।

दिल्ली एक्स शोरूम प्राइस – रु 52,450*

Advertisements

ये भी पढ़े- Top Selling Bikes in India

2) बजाज सीटी (Bajaj City) 100

बजाज की सबसे सस्ती बाइक

इस लिस्ट में शामिल बजाज की सीटी 100 (Sabse Sasti Bike under 60000), बजाज की सबसे सस्ती बाइक है इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 44,380 (एक्स शोरूम दिल्ली) से शुरू हो जाती है। Bajaj CT 100 मे आपको 102 सीसी का सिंगल सिलेंडर bs6 इंजन दिया गया है और इसका kerb weight 115 किलोग्राम है, यह गाड़ी 7.91 बीएचपी @7500 की पावर और 8.35 एनएम @ 5500 का टॉक जनरेट करती है, इसमें फॉर स्पीड का मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है, इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10.5 लीटर की है,इसकी सीट हाइट 800 MM और ग्राउंड क्लीयरेंस 170 MM का है और बजाज इस गाड़ी का माइलेज 89.5 किलोमीटर प्रति लीटर का क्लेम करती है । यह बेहतरीन गाड़ी 6 कलर्स में उपलब्ध है।

Advertisements

दिल्ली एक्स शोरूम प्राइस – रु52,380*

3) बजाज प्लैटिना (Bajaj Platina) 110

बजाज की सबसे सस्ती बाइक

इस लिस्ट में शामिल तीसरी सबसे सस्ती बाइक 2023 में बजाज प्लैटिना (Bajaj Platina) है। और यह गाडी बजाज की सबसे सस्ती बाइक है जिसकी शुरुआती कीमत 63,091(एक्स शोरूम दिल्ली) से शुरू हो जाती है। Bajaj platina 110 मे आपको 115 सीसी का air cooled dts-i सिंगल सिलेंडर bs-6 इंजन दिया गया है और इसका kerb weight 116 किलोग्राम है, यह गाड़ी 8.6 @ 7500 rpm बीएचपी की पावर और 9.81 @ 5500 rpm एनएम का टॉक जनरेट करती है, इसमें 5 स्पीड का मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है, इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 11 लीटर की है, इसकी सीट हाइट 804 MM और ग्राउंड क्लीयरेंस 200 MM का है और बजाज इस गाड़ी का माइलेज 77 किलोमीटर प्रति लीटर का क्लेम करती है । यह बेहतरीन गाड़ी 6 कलर्स में उपलब्ध है।

Advertisements

दिल्ली एक्स शोरूम प्राइस – रु59,091*

Advertisements

4) हीरो स्प्लेंडर+ (Hero Splendor+)

हीरो की sabse sasti bike

हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) इस लिस्ट की चौथी बाइक, भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है, यह गाड़ी हर महीने बिकने के मामले में फर्स्ट पोजीशन पर रहती है। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 60,5्90(एक्स शोरूम दिल्ली ) से शुरू हो जाती है। हीरो स्प्लेंडर + मे आपको 97.2 सीसी का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर i3S bs-6 इंजन दिया गया है और इसका kerb weight 115 किलोग्राम है, यह गाड़ी 8.02 बीएचपी @ 8000 की पावर और 8.05 एनएम @6000 का टॉक जनरेट करती है, इसमें 4 स्पीड का मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है, इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 9.8 लीटर की है , इसकी सीट हाइट 785 MM और ग्राउंड क्लीयरेंस 165 MM का है और हीरो इस गाड़ी का माइलेज 80.5 किलोमीटर प्रति लीटर का क्लेम करती है । यह बेहतरीन गाड़ी 7 कलर्स में उपलब्ध है।

Advertisements

दिल्ली एक्स शोरूम प्राइस-60,590/-

5) टीवीएस स्टार सिटी प्लस (TVS Star City Plus)

टीवीएस की सबसे सस्ती बाइक

इस लिस्ट में शामिल टीवीएस स्टार सिटी प्लस, टीवीएस की सबसे सस्ती बाइक है, टीवीएस की यह सबसे सस्ती बाइक दो वेरिएंट में उपलब्ध है, इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 68,995(एक्स शोरूम दिल्ली) से शुरू हो जाती है। TVS Star city plus मे आपको 109.7 सीसी का air- cooled सिंगल सिलेंडर bs-6 इंजन दिया गया है और इसका kerb weight 116 किलोग्राम है, यह गाड़ी 8.19 बीएचपी की पावर और 8.7 एनएम का टॉक जनरेट करती है, इसमें 4 स्पीड का मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है, इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 लीटर की है, इसकी सीट हाइट 785 MM और ग्राउंड क्लीयरेंस 172 MM का है और टीवीएस अपनी इस गाड़ी का माइलेज 89.5 किलोमीटर प्रति लीटर का क्लेम करती है । यह बेहतरीन गाड़ी 5 अलग-अलग कलर्स में उपलब्ध है।

Advertisements

दिल्ली एक्स शोरूम प्राइस -रु68,995*

6) हौंडा CD110 ड्रीम (Honda CD110 Dream)

होंडा की सबसे सस्ती बाइक

इस लिस्ट में शामिल Honda CD110 Dream, होंडा की सबसे सस्ती बाइक 2023 है, होंडा की यह सबसे सस्ती बाइक दो वेरिएंट में उपलब्ध है, इस गाड़ी की शुरुआती कीमत ₹47,398 (एक्स शोरूम दिल्ली) से शुरू हो जाती है। Honda CD110 Dream मे आपको 109.51 सीसी का air- cooled सिंगल सिलेंडर bs-6 इंजन दिया गया है और इसका Kerb Weight 112 किलोग्राम है, यह गाड़ी 8.67 HP @7500 की पावर और 9.30 एनएम @ 5500 का टॉक जनरेट करती है, इसमें 4 स्पीड का मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है , इसकी सीट हाइट 790MM और ग्राउंड क्लीयरेंस 162MM का है और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 9.1 लीटर की है और होंडा अपनी इस गाड़ी का माइलेज 74 किलोमीटर प्रति लीटर का क्लेम करती है । यह बेहतरीन गाड़ी 8 अलग-अलग कलर्स में उपलब्ध है।
दिल्ली एक्स शोरूम प्राइस -₹47,398 – ₹69,967/-

Advertisements

7. हौंडा ड्रीम निओ (Honda Dream Neo)

सबसे सस्ती बाइक 2023

हौंडा (Honda) की एक और सबसे सस्ती बाइक 2023 की बात करें तो हौंडा Dream Neo एक बेहतरीन मोटरसाइकिल है, इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 52,361(एक्स शोरूम दिल्ली) से शुरू हो जाती है। Dream Neo मे आपको 109.19 cc सीसी का सिंगल सिलेंडर bs -6 इंजन दिया गया है और इसका kerb weight 109 किलोग्राम है, यह गाड़ी 8.42 बीएचपी@ 7500rpm की पावर और 9.09 एनएम@ 5000rpm का टॉक जनरेट करती है, इसमें 4 स्पीड का मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है, इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 8 लीटर की है, इसकी सीट हाइट 1084 mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 179 MM का है और इस गाड़ी का माइलेज 74 किलोमीटर प्रति लीटर का है जो कि काफी अच्छा है।
दिल्ली एक्स शोरूम प्राइस -रु52,361/-*

ये भी पढ़े- Best Electric Scooter in India

Advertisements

2 thoughts on “7 सबसे सस्ती बाइक 2023 | Sabse Sasti Bike under 60000”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version