टेक्निकल गुरुजी Technical Guruji Biography in Hindi Wiki Age House Income

Advertisements

Technical Guruji Biography in Hindi हेलो दोस्तों,सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर इन दिनों एक नाम सबसे आगे है जो टेक्निकल जानकारी लोगों तक बेहतरीन तरीके से पहुंचा रहा है और वह और कोई नहीं टेक्निकल गुरुजी (Technical Guruji) है। हाल ही में फोर्ब्स पत्रिका की अंडर 30 की सूची में इस सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर यानी गौरव चौधरी (Gaurav Chudhary) का नाम भी शामिल हुआ है।

गौरव (टेक्निकल गुरुजी) भारत के नंबर वन टेक यूट्यूबर (Tech Youtuber) है, दोस्तों आज की इस लाइफ स्टाइल ब्लॉग में हम बात करेंगे टेक्निकल गुरुजी (Technical Guruji) यानी कि गौरव चौधरी की। आज हम उनकी जीवनी (Biography) करियर,अवॉर्ड्स, इनकम, फैमिली, हाउस और कार कलेक्शन के बारे में बात करेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं उन्हीं के अंदाज में।

Advertisements

Technical Guruji Wiki

दोस्तो टेक्निकल गुरुजी का असली नाम गौरव चौधरी है। गौरव ने अपनी शिक्षा केंद्रीय विद्यालय स्कूल राजस्थान से की और बताया जाता है कि गौरव स्कूल में अच्छे स्टूडेंट में से एक थे और वे अपने क्लास के टॉपर स्टूडेंट्स में आते थे। गौरव पढ़ाई में तो अच्छे थे ही और साथ ही साथ उन्हें गैजेट्स में भी काफी इंटरेस्ट हुआ करता था और हमेशा गैजेट्स की जानकारी हासिल करने में मगन रहते थे।

गीकी रंजीत के बारे में पढ़ने के लिए क्लिक करे Geekyranjit Wiki

Advertisements

Technical Guruji Age

गौरव का जन्म 7 मई, 1991 को अजमेर राजस्थान में हुआ और 2020 के हिसाब से इनकी उम्र (Technical Guruji age) 29 वर्ष है।

टेक्निकल गुरूजी यूट्यूब (Technical Guruji Youtube)

साल 2012 में वह दुबई चले गए जहां से उन्होंने अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी की माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स में पढ़ाई करने वाले गौरव का टेक्नोलॉजी प्यार कोई नया नहीं था। दुबई में नौकरी करते हुए भी उन्होंने अपने तकनीक की तरफ रुझान को कायम रखा और साल 2015 में यूट्यूब चैनल (Technical Guruji Youtube) की शुरुआत की जो हिंदी में था दरअसल इसके माध्यम से वह लोगों से टेक्नोलॉजी की हर वह छोटी बड़ी चीज साझा करना चाहते थे, जिसे जानने को लेकर लोग उत्सुक रहते हैं, गौरव पेशे से एक यूट्यूब और बिजनेसमैन है।

Advertisements

यूट्यूब करियर (Youtube Career)

अब तो बात कर लेते टेक्निकल गुरुजी के कैरियर के बारे में गुरुजी ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद अपनी एक कंपनी खोली जिस पर उन्होंने सिक्योरिटी सिस्टम्स पर काम किया लेकिन इसके दौरान गुरुजी का यूट्यूब में इंटरेस्ट काफी बढ़ गया गुरुजी यूट्यूब पर शर्माजी टेक्निकल चैनल से काफी प्रभावित हुए और उनका उनसे मिलने का मन किया जैसे तैसे करके गुरु जी शर्मा जी से मिलने में सफल हुए और गुरु जी ने शर्मा जी से यूट्यूब की सारी जानकारी हासिल कर ली और उन्होंने 18 अक्टूबर 2015 को अपने टेक्निकल चैनल की शुरुआत की और उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल का नाम रखा टेक्निकल गुरुजी।

Advertisements

और देखते ही देखते गुरुजी ने भारत में बेस्ट टेक यू ट्यूबर का टाइटल भी अपने नाम किया। गुरुजी ने यू-ट्यूब पर अपनी नॉलेज के बदौलत ऐसी धूम मचाई की यूट्यूब पर 1 साल के अंदर इनके चैनल पर 500000 सब्सक्राइबर हो गए। 2020 में गौरव ने देखते ही देखते 2.03 करोड़ सब्सक्राइबर्स हासिल कर लिए, जिसमें उन्होंने 3.4 हजार वीडियो डाल रखे हैं, वही उनके दूसरे चैनल गौरव चौधरी के 45.1 लाख सब्सक्राइबर्स है, जिसमें 131 वीडियो है इंस्टाग्राम पर गौरव के 2.3 लाख फॉलोवर्स है, वही फेसबुक पर 15 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स मौजूद है साथ ही ट्विटर पर उनके फॉलोअर्स 3.2 लाख है।

Advertisements

यूएई में रहते हुए भी गौरव अपने अपने चैनल को हिंदी भाषा में ही चला है। गौरव का अंदाज इतना सुलझा और सरल है कि लोग उनसे तुरंत प्रभावित हो जाते हैं, “तो चलिए शुरू करते हैं” उनका बेस्ट डायलॉग है जो आजकल हर शख्स की जुबान पर रहता है।

अवॉर्ड्स (Awards)

गौरव को वर्ल्ड बेस्ट टेक्निकल इनफ्लुएंजर का अवार्ड मिल चुका है और उन्हें वर्ल्ड ब्लॉगर अवार्ड भी मिल चुका है।

Advertisements
यूट्यूब सिल्वर प्ले बटन 100,000 subscribers2016 (Technical Guruji)
यूट्यूब गोल्ड प्ले बटन 1,000,000 subscribers2017 (Technical Guruji)
यूट्यूब डायमंड प्ले बटन 10,000,000 subscribers2018 (Technical Guruji)
Creator Awards

इनकम (Technical Guruji Income)

किसी भी यूट्यूबर की इनकम डिफरेंट फैक्टर्स पर डिपेंड करती है जैसे ब्रांड प्रमोशन स्पॉन्सरशिप्स और YouTube Earning (Google AdSense). टेक्निकल गुरुजी की ऐस्टीमेटेड इनकम ₹15-20 लाख प्रति माह है।

Technical Guruji House in Dubai

टेक्निकल गुरुजी अपनी फैमिली के साथ पाम जुमेरा दुबई में रहते हैं और इन फोटोस में आप उनके घर की कुछ झलक देख सकते हैं।

Advertisements
technical guruji income
Technical Guruji House, Car

कार कलेक्शन (Car Collection)

Porsche Panamera – 2.13 करोड़
ऑडी (Audi A6) – 60 लाख
बीएमडब्ल्यू (BMW 760li) – 1.5 करोड़
मर्सिडीज़ बेंज(Mercedes-Benz ml500) – 60 लाख
रोल्स रॉयस Ghost (Rolls Royce Ghost) – 5.25 करोड़
मर्सिडीज़ AMG G-63 – 2.19 करोड़

फैमिली (Family)

उनके परिवार में उनके अलावा उनके माता-पिता, बड़ा भाई और दो बहने हैं।गौरव के भाई का नाम प्रदीप चौधरी और फोटोस में आप उनकी फैमिली देख सकते हैं।

Advertisements
Technical Guruji Family
Technical Guruji Family

गौरव चौधरी (Gaurav Chaudhary) – Personal Information

Bornगौरव चौधरी(Gaurav Chaudhary) 7 मई, 1991,अजमेर, राजस्थान, भारत
EducationBirla Institute of Technology & Science, Pilani – Dubai Campus
Residenceदुबई यूनाइटेड अरब एमिरेट्स Dubai, United Arab Emirates
OccupationNano-science researcher, YouTuber, tech blogger
Websitewww.technicalguruji.in

YouTube information

ChannelsTechnical Guruji
Gaurav Chaudhary
LocationDubai, U.A.E
Years active2015–present
Subscribers20.3 million (Technical Guruji)
4.52 million (Gaurav Chaudhary)
Total views2.40 billion (Technical Guruji
Associated actsSharmaji Technical GeekyRanjit, Mumbiker Nikhil Amit Bhawani (PhoneRadar) Flying Beast Carryminati

तो यही था टेक्निकल गुरुजी लाइफस्टाइल ब्लॉग आशा है, हमने आप को Technical Guruji biography in Hindi में पूरी जानकारी दी होगी।

Leave a Comment