Fully Automatic Washing Machine: सेमी ऑटोमेटिक से फुली ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन में जब हम अपडेट करते हैं तो सबसे बड़ा कंफ्यूजन होता है, क्योंकि सभी ब्रांड अच्छे लगते हैं और सभी के फीचर्स भी कॉमन होते हैं और ऐसे में अपने लिए बेस्ट वॉशिंग मशीन ढूंढ पाना बहुत मुश्किल होता है, पर अब नहीं क्योंकि मैं आपका दोस्त आज आपको वह सारी डिटेल्स बताऊंगा जो आपको शायद और कोई ना बताएं हेलो दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा 6 और 6.5 केजी के बीच में आने वाली बेस्ट फुली ऑटोमेटिक टॉप लोडिंग वाशिंग मशीन (best fully automatic top loading washing machine) के बारे में।
Table of Contents
Best Top Load Fully Automatic Washing Machine 6.5 kg Hindi me
Top load fully automatic washing machine के बारे में तो मैं आपको बताऊंगा ही, लेकिन उससे पहले इन मशीन के बारे में कुछ ऐसी बातें आपको बताना चाहता हूं जो आपके लिए जाना बहुत जरूरी है।
1) 6 और 6.5 केजी वॉशिंग मशीन सिर्फ 4-5 लोगों की फैमिली के लिए यूज़फुल है उससे ज्यादा के लिए नहीं और आपको इन वाशिंग मशीन कि 75% क्षमता तक ही कपड़े भरने चाहिए उससे ज्यादा नहीं।
2) वॉशिंग मशीन के अंदर वाला ड्रम स्टेनलेस स्टील का बेस्ट होता है, क्योंकि वह लाइट वेट होता है और sturdy भी होता है, अगर वह अवेलेबल ना हो तो हाई क्वालिटी प्लास्टिक ड्रम की वाशिंग मशीन भी ले सकते है।
3) वाटर हीटिंग के फीचर के साथ आने वाली वाशिंग मशीन खर्चीली भी होती है, और वह इलेक्ट्रिसिटी भी ज्यादा कंज्यूम करती है, क्यूंकि अगर आप वही पानी गीजर से गर्म करके अपने वाशिंग मशीन में डालेंगे तो आपकी इलेक्ट्रिसिटी सेव होगी।
4) वॉशिंग मशीन के ड्रम के बेस को पलसेटर कहते हैं वह एक डिस्क आकार का होता है, और अगर उसकी क्वालिटी अच्छी है तो आपकी मशीन 10 साल तक चल सकती है।
आपको ऐसी वॉशिंग मशीन लेना अवॉइड करना चाहिए जिसका मेटल का बेस हो क्योंकि टाइम के साथ उस पर रस्ट (Rust) आने के चांस है एक ऐसी मशीन लीजिए जिसका हार्ड या सॉलिड प्लास्टिक बेस हो।
फुल्ली आटोमेटिक वाशिंग मशीन सैमसंग – Samsung Fully Automatic Washing Machine 6.2 kg
5) Samsung 6.2 kg Fully-Automatic Top load Washing Machine (WA62M4100HY/TL, Imperial Silver, Center Jet Technology
मेरे लिस्ट में नंबर 5 पर आती है, सैमसंग की 6.2kg की 2 स्टार वॉशिंग मशीन जो आती है 700rpm की मोटर के साथ जो कि कंज्यूम करती है 380 वाट की पावर
सैमसंग की ये वाशिंग मशीन आती है स्टेनलेस स्टील ड्रम (Stainless Steel Drum), टेंपर्ड ग्लास कवर (Tempered Glass Cover), pulsator सेंटर जेट और 5 वॉश cycles के साथ यह वॉशिंग मशीन 160 लीटर तक का पानी इसतेमाल करती है हर एक दुलाई में। इस वॉशिंग मशीन में आपको वाटर हीटर नहीं दिया गया है।
वारंटी Warranty: सैमसंग इसमें 2 साल की कॉम्प्रिहेंसिव वारंटी देता है और 4 साल की वारंटी मोटर पर देता है लेकिन इसकी मोटर थोड़ी कम पावरफुल है जो थोड़ी सी ज्यादा इलेक्ट्रिसिटी खर्च करती है।
Samsung Fully Automatic Washing Machine Price: यह मशीन आप खरीद सकते हैं 13,500 में।
Bosch Fully Automatic Washing Machine 6.5kg
हमारे लिस्ट में नंबर चार पर आती है बॉस (Bosch) की 6.5 केजी की 3 स्टार वाशिंग मशीन, जो 680 आरपीएम (RPM) की मोटर के साथ आती है। और कंज्यूम करती है 360 वॉट की पावर, बॉस की मशीन सॉलिड प्लास्टिक ड्रम के साथ आती है, और उसके अंदर आपको toughened glass lid, मिलती है जो कि सॉफ्ट क्लोज होती है, इस मशीन में आपको नार्मल pulsator मिलेगा और ये 8 वॉश साइकिल के साथ आती है, यह मशीन 145 लीटर तक का वाटर यूज करती हैं हर एक दुलाई में। इस वॉशिंग मशीन में आपको वाटर हीटर नहीं दिया गया है।
बॉस (Bosch) देता है आपको 2 साल की कॉम्प्रिहेंसिव वारंटी, और 10 साल की मोटर वारंटी, लेकिन इसकी मोटर थोड़ी कम पावरफुल है और यह मशीन पानी थोड़ा ज्यादा इस्तेमाल करती है पर इस मशीन को खरीद सकते हैं 15,500 रूपये में।
IFB Fully Automatic Washing Machine 6.5kg
3) IFB 6.5 kg Fully-Automatic Top Loading Washing Machine (TL-RDW 6.5kg Aqua, Aqua Energie Water Softener)
हमारे लिस्ट में नंबर तीन पर आती IFB 6.5 केजी की तीन स्टार वॉशिंग मशीन, जो आती है 720 आरपीएम की मोटर के साथ, जो कंज्यूम करती है कि 360 वॉट की पावर, आईएफबी वॉशिंग मशीन आती है stainless-steel ड्रम के साथ और इसमें आपको एक Periodic pulsator सेंटर मिलेगा, यह मशीन आती है 6 वॉश साइकिल प्रोग्राम्स के साथ और इसमें आपको 3D वॉश और स्मार्ट सेंस टेक्नोलॉजी जैसे फीचर देखने को मिलेंगे, यह मशीन पर वॉश प्रोग्राम 170 लीटर पानी यूज करती है, और इसके अंदर भी आपको वाटर हीटर नहीं मिलेगा।
आईएफबी सिर्फ 4 साल की कंप्रिहेंसिव वारंटी देता है। यह मशीन आप खरीद सकते है ₹15,990/- में।
फुल्ली आटोमेटिक वाशिंग मशीन LG Fully Automatic Washing Machine 6.5 kg
2) LG 6.5 Kg 5 Star Smart Inverter Fully-Automatic Top Loading Washing Machine (T65SKSF4Z)
हमारे लिस्ट में नंबर दो पर आती है एलजी की 6.5 केजी स्मार्ट इनवर्टर टेक्नोलॉजी वाली 5 स्टार रेटेड वाशिंग मशीन, जो आती है 780 RPM मोटर के साथ और कंज्यूम करती है 340 वॉट की पावर। एलजी की वॉशिंग मशीन आती है स्मार्ट इनवर्टर (Smart Invertor) और वॉटरप्रूफ मोटर (Water Proof Motor) के साथ, इस मशीन में आपको नॉर्मल पलसेटर (Normal Pulsator) मिलेगा स्टेनलेस स्टील ड्रम के साथ और इस मशीन में आपको देखने को मिलेंगे 5 wash program, ऑटो रीस्टार्ट और एलजी स्मार्ट थिंकिंग एप्स कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स, 136 लीटर वाटर/ वॉश प्रोग्राम यूज करने वाली यह वाशिंग मशीन भी वाटर हीटर के साथ नहीं आती है। इस वाशिंग मशीन मैं आपको हार्ड वाटर वॉशिंग टेक्नोलॉजी देखने को नहीं मिलती है।
Warranty: एलजी 2 साल की कंप्रिहेंसिव और 10 साल की मोटर पर वारंटी देता है ।
LG Fully Automatic Washing Machine Price यह मशीन आप खरीद पाएंगे 15990/- में।
Whirlpool Fully Automatic Washing Machine 6.5kg
1) Whirlpool 6.5 kg 5 Star Fully-Automatic Top Loading Washing Machine (WHITEMAGIC ROYAL 6.5, Grey, Hard Water Wash)
मेरे नंबर वन टॉप करती है व्हर्लपूल की 6.5 केजी 5 स्टार rated वाशिंग मशीन, जो आती है 740rpm मोटर और 360 वॉट की पावर कंजप्शन के साथ, वर्लपूल कि ये मशीन आती है, stainless-steel ड्रम, normal pulsator, और 12 वॉश प्रोग्राम के साथ। इस मशीन में आपको हार्ड वाटर वॉशिंग टेक्नोलॉजी भी मिलेगी और इसमें आपको Aqua और Delay wash और एक डिजिटल डिस्प्ले देखने को मिलेगा, 1 वॉश प्रोग्राम में यह मशीन 133 लीटर वाटर यूज करती है और इस मशीन में भी वॉटर हिटर नहीं है।
वर्लपूल देता है 2 साल की कंप्रिहेंसिव वारंटी और 10 साल की वारंटी मोटर पे, लेकिन अफसोस इतनी अच्छी मशीन और सभी फीचर्स होने के बाद भी इसके अंदर एक कमी है यह स्मार्ट LID नहीं है। यह मशीन खरीद पाएंगे आप 13790/- में।