VU Cinema TV Action Series: हेलो फ्रेंड्स स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग मे, आज मै आपको VU CINEMA TV ACTION SERIES 4K SMART TV से रिलेटेड साड़ी जानकारी आप तक पहुँचाऊँगा।
वीयू (VU) ने अपने 2021 का पहला टीवी लॉन्च कर दिया है, वीयू सिनेमा टीवी एक्शन को launch करके प्रीमियम Category के टीवी मे अपनी स्पेशल जगह बना ली है, VU Cinema, VU Ultra टीवी से काफी जबरदस्त है, और यह टीवी पिक्चर क़्वालिटी में उससे भी ज्यादा अच्छा परफॉर्मेंस देता है, यह टीवी 2 साइज में अवेलेबल है VU Cinema TV Action Series 55LX 55 इंच और VU Cinema TV Action Series 65LX 65 इंच।
VU Cinema TV Action Series 55 इंच टीवी को 49,999 की प्राइस मे लॉन्च किया गया है और 65 इंच का प्राइस 69,999 रुपए है।
Table of Contents
Vu Cinema TV Action Specification
इस टीवी में DLED backlighting वाला VA Panel दिया गया है, इस सीरीज के टीवी में भी VU ने pixelium Glass technology का यूज करके ब्राइटनेस को काफी बढ़ा दिया है VU ने इस टेक्नोलॉजी का use सबसे पहले VU cinema टीवी में किया था, जिनकी पिक्चर क्वालिटी बहुत ही बढ़िया थी, इस TV की ब्राइटनेस चली जाती है 500 nits, इस टीवी में डिजिटल नॉइस रिडक्शन फीचर दिया गया है, जो डिजिटल डिस्टरबेंस को बिल्कुल रिड्यूस करके पिक्चर clarity enhance करता है। इसमें आपको High Dynamic Range (HDR) दी गई है, डॉल्बी विजन के साथ-साथ इसमें आपको HDR10, HDR10 plus & HLG का सपोर्ट मिल जाता है।
वीयू टीवी में VA panel होने की वजह से टीवी का कंट्रास्ट ratio काफी अच्छा है, इसमें आपको uniform Deep blacks देखने को मिल जाते हैं। इस टीवी का कलर रिप्रोडक्शन काफी अच्छा है, कलर्स वाइब्रेंट और punchy होने के साथ-साथ बहुत ही real दिखते हैं। हाई ब्राइटनेस होने की वजह से टीवी की पिक्चर क्वालिटी काफी अच्छी दिखाई देती है, डार्क सीन (dark scene) में भी डिटेल्स काफी अच्छी दिखती है। इस टीवी में आपको MEMC टेक्नोलॉजी की सुविधा भी मिल जाती है।
साउंड Sound
VU Cinema TV Action Series में 100 Watt का सुपर सोनिक साउंड बार दिया गया है, जिसमें JBL के 6 सिनेमा स्पीकर लगाए गए हैं, यह टीवी डॉल्बी डिजिटल के साथ डीटीएस X सराउंड साउंड (DTX Surround Sound) भी सपोर्ट करता है, टीवी की Audio Quality काफी अच्छी है, जो लाउड होने के साथ-साथ crystal clear है। VU टीवी में आपको अच्छा Bass effect सुनने को मिल जाता है।
Connectivity
VU सिनेमा एक्शन (CINEMA ACTION) 4K टीवी में ब्लूटूथ वर्जन 5.0 दिया गया है, जो स्टेबल कनेक्टिविटी देता है, आप इससे अपना हेडफोन, गेमिंग कंट्रोलर और कीबोर्ड माउस सभी टीवी के साथ वायरलेस अटैच कर सकते हैं।
यह एंड्राइड टीवी आता है 1.4ghz क्वॉड कोर प्रोसेसर के साथ, इसमें आपको Android 9.0 pie दिया गया है, जो 2GB रैम और 16gb इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, वीयू एक्शन टीवी में आप लगभग सारे ही एप्लीकेशंस चला पाएंगे। इस टीवी का वॉइस कमांड फीचर बहुत ही रेस्पॉन्सिव है, जो आपकी आवाज को अच्छे से फॉलो करेगा।
इस टीवी में तीन एचडीएमआई और दो यूएसबी पोर्ट मिल जाते हैं, साथ में SPDIF पोर्ट, AV पोर्ट, Ethernet पोर्ट, हेडफोन जैक एंटीना पोर्ट और composite input पोर्ट। इसमें आपको एचडीएमआई एआरसी (HDMI ARC) और CEC दोनों ही दिए गए हैं। कंपनी का कहना है कि वीयू सिनेमा सीरीज की तरह इस Vu Cinema TV Action Series के परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए उन्होंने इसे भी Robot से ही assemble करवाया है, जिसका मतलब है की टीवी की क्वालिटी में कोई कोम्प्रोमाईज़ नहीं किया जायेगा।
Vu Cinema TV Action Series 55LX बॉक्स के अंदर
वीयू टीवी के बॉक्स के अंदर 2 पीस टेबल टॉप स्टैंड, पावर कॉर्ड, टीवी रिमोट, 2 triple A batteries, यूजर मैन्युअल गाइड और वॉल माउंट दिया गया है। टेबल टॉप स्टैंड high grade प्लास्टिक material के बने हैं, जिन पर सिल्वर ग्रे मैटेलिक फिनिश दी गई है, रिमोट की build क्वालिटी काफी अच्छी है, जैसे व्यू प्रीमियम एंड्राइड में देखने को मिली थी, रिमोट में आपको नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, गूगल प्ले, हॉटस्टार और प्राइम वीडियो के बटन दिए गए हैं। रिमोट में आपको गूगल असिस्टेंट का बटन भी मिल जाता है रिमोट में नीचे की ओर वीयू की ब्रांडिंग दी गई है।
VU टीवी मैं आपको ब्लैक bezel मिल जाते हैं जिससे टीवी बिल्कुल bezel less दिखता है। नीचे की bezel में टाइटेनियम ग्रे फैब्रिक फिनिश वाले स्लिम साउंडबार को लगाया गया है, जिसके सेंटर में VU की ब्रांडिंग दी गई है और side मैं आपको Virtual DTX लिखा हुआ मिल जाता है। इसमें देखा जाए तो यह टीवी Black और Silver Contrast के साथ काफी प्रीमियम दिखता है।
वारंटी Warranty
VU सिनेमा एक्शन सीरीज टीवी में आपको 3 साल की कंप्रिहेंसिव वारंटी मिल जाती है, जबकि अन्य ब्रांडेड टीवी केबल 1 साल की वारंटी मिलती है।
VU Cinema TV Action Series Buy
VU 139cm (55 inches) Cinema TV Action Series 4K Ultra HD LED Smart Android TV 55LX (Black) (2021 Mdel) I With 100 watt Front Soundbar ₹ 49,999/-
VU 164cm (65inches) Cinema TV Action Series 4K Ultra HD LED Smart Android TV 65LX (Black) (2021 Model) I With 100 watt Front Soundbar ₹ 69,999/-